लखनऊ (ब्यूरो)। सबसे पहले तो व्यापारी सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही मेडिकल और एजुकेशन सिस्टम पर भी फोकस किया जाना चाहिए, ताकि आम आदमी को राहत मिले। अभी तो स्थिति यह है कि मेडिकल से लेकर एजुकेशन सिस्टम में खासी खामियां हैैं। सीनियर सिटीजंस सेफ्टी और सुविधाओं को लेकर भी पॉलिसी बनाए जाने की जरूरत है। बुधवार को मुंशी पुलिया स्थित सुख कॉम्प्लैक्स आवासीय परिसर में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित राजनीटी परिचर्चा में ये बातें सीनियर सिटीजंस और अलग-अलग सेक्टर से जुड़े व्यापारियों ने कहीं। उनका कहना था कि जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में आए, उसके पास इन मुद्दों को लेकर एजेंडा जरूर होना चाहिए।

राजनीटी की हुई शुरुआत

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की राजनीटी परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य उन मुद्दों और मांगों को सामने लाना है, जो इस बार चुनाव में अपना अहम रोल निभाएंगे। परिचर्चा का एक उद्देश्य यह भी है कि आखिर पब्लिक इस बार चुनावी मैदान में किस तरह का प्रत्याशी चाहती है।

मेडिकल सिस्टम

परिचर्चा में आए ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि मेडिकल सिस्टम को बेहतर बनाए जाने की जरूरत है। अभी तो स्थिति यह है कि अगर आपके पास कोई जुगाड़ नहीं है तो सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में सबसे पहले सरकारी अस्पतालों में गरीबों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए प्रॉपर इंतजाम किए जाने चाहिए। लोगों की ओर से यह सुझाव दिए गए कि सरकारी अस्पतालों में मेडिकल मॉनीटरिंग के लिए टीमें गठित किए जाने की जरूरत है।

एजुकेशन बेहतर हो

सरकारी स्कूलों में एजुकेशन सिस्टम को बेहतर किए जाने की जरूरत है। स्थिति यह है कि प्राइवेट स्कूलों की फीस महंगी होने के कारण गरीब घर के बच्चे ऐसे स्कूलों में शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैैं। ऐसे में एजुकेशन सिस्टम में समानता लाए जाने की विशेष जरूरत है। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में भी इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर किया जाए, ताकि हर वर्ग से जुड़े लोग अपने बच्चों को यहां भी पढ़ा सकें।

शुद्ध पेयजल

यह बेहद गंभीर मुद्दा है। राजधानी में अक्सर दूषित जलापूर्ति के मामले सामने आते रहते हैैं। दूषित जलापूर्ति का सेवन करने से लोग बीमारियों की चपेट में आ जाते हैैं। सबसे पहले तो दूषित जलापूर्ति की समस्या को समाप्त करने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही यह भी व्यवस्था बनाई जाए कि किसी भी घर में दूषित जलापूर्ति न हो सके। जिम्मेदार विभागों और लोकसभा चुनाव मैदान में आने वाले प्रत्याशियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे।

व्यापारी एवं महिला सुरक्षा

व्यापारी एवं महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। अगर व्यापारी खुद को अनसेफ महसूस करेगा तो साफ है कि कारोबार पर विपरीत असर देखने को मिला। जिसका सीधा असर प्रदेश या देश की आर्थिक स्थिति के ग्राफ पर पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ, महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना हर सरकार की जिम्मेदारी है। महिलाएं सेफ महसूस करें, इसके लिए ठोस पॉलिसी बनानी होगी।

ये हैं अहम मुद्दे

1-मेडिकल सिस्टम बेहतर हो

2-युवाओं को आगे बढ़ने का मौका

3-एजुकेशन सिस्टम एक समान हो

4-व्यापारी सुरक्षा पर फोकस किया जाए

5-महिला सुरक्षा पर फोकस किया जाए

6-प्रत्याशी के पास विकास का एजेंडा हो

बोले लोग

सबसे पहले तो मेडिकल सिस्टम को बेहतर किए जाने की जरूरत है। सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज मिले, इसके लिए अलग से व्यवस्था बनाए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही व्यापारी सुरक्षा पर भी फोकस किया जाए।

केके टंडन

एजुकेशन सिस्टम को बेहतर किया जाए, जिससे गरीब वर्ग से जुड़े लोगों के बच्चे भी बेहतर एजुकेशन प्राप्त कर सकें। इस दिशा में प्लानिंग की जरूरत है।

निजामुद्दीन हाशमी

महिला सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है। जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में आए, उसके पास महिला सुरक्षा को लेकर एजेंडा जरूर होना चाहिए, जिससे महिलाएं खुद को सेफ महसूस कर सकें।

धीरज

व्यापारियों की सुरक्षा के लिए भी ठोस पॉलिसी बनाए जाने की जरूरत है। अगर व्यापारी खुद को सेफ महसूस नहीं करेगा तो साफ है कि कारोबार डाउन होगा। व्यापारिक प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा पुख्ता होनी चाहिए।

राजेश सोनी

महंगाई समेत कई ऐसे मुद्दे हैैं, जिस पर काम किए जाने की जरूरत है। लगातार बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। इस बिंदु पर काम किए जाने की जरूरत है।

राजेंद्र कुमार

मेडिकल सिस्टम को बेहतर बनाए जाने की जरूरत है। सरकारी अस्पतालों में हर किसी को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए ठोस रणनीति बनाई जाए।

डॉ। राहुल सोनी

व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और सुïिवधाओं पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान पर आए, उसके पास उक्त बिंदुओं को लेकर एजेंडा जरूर हो।

पंकज नेगी

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएं। अगर युवाओं के पास रोजगार नहीं होगा तो साफ है कि देश और समाज विकास के मार्ग पर आगे नहीं बढ़ पाएगा।

शिव कुमार मौर्या

निश्चित रूप से महिला सुरक्षा पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही हर किसी को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए भी ठोस प्रयास किए जाने की जरूरत है।

सुनील श्रीवास्तव

व्यापारी सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर अभी तक कोई ठोस प्लानिंग नहीं की गई है। यह बेहद चिंता का विषय है। इस दिशा में तत्काल प्रभाव से कदम उठाने होंगे। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास भी पुलिस गश्त बढ़नी चाहिए।

संजय खुराना