लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मतदान केंद्र और मतदेय स्थलों में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए मैप तैयार कर लिया है और इसी के आधार पर अब कदम भी उठाए जाने शुरू कर दिए गए हैैं। जिससे मतदान केंद्र या मतदेय स्थल पर किसी भी वोटर को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

अभी बढ़ेगी नए वोटर्स की संख्या

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 39 लाख 73 हजार 647 है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 21 लाख 3 हजार 914 महिला मतदाताओं की संख्या 18 लाख 69 हजार 579 व थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 154 है। 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 51450 नये मतदाता बनाये गए हैं। अभी वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से नए वोटर्स के आवेदन भी आ रहे हैं, जिससे साफ है कि नए वोटर्स की संख्या अभी और बढ़ सकती है। सही तस्वीर 16 अप्रैल के बाद सामने आएगी।

ये रहेंगी व्यवस्थाएं

जनपद में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1544 और कुल मतदेय स्थलों की संख्या 3767, जनपद में मतदाताओं का जेंडर रेशियो 889 है। जो व्यवस्थाओं का मैप तैयार किया गया है, उससे साफ है कि वोटर्स को यहां पर ये सुविधाएं मिलेंगी।

1-पेयजल के इंतजाम

2-प्रॉपर सफाई

3-कमरों में प्रॉपर लाइटिंग

4-सुरक्षा के कड़े इंतजाम

5-रैैंप की सुविधा

6-व्हीलचेयर की व्यवस्था

7-थ्री लेयर अधिकारियों की ड्यूटी

मैसिव वोटर अवेयरनेस अभियान

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में मैसिव वोटर अवेयरनेस अभियान शुरू कर दिया गया है। हम सब की जिम्मेदारी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि 1950 पर आने वाली हर एक कॉल को तत्परता से संज्ञान में लिया जा रहा है और जो भी कंपलेन आ रही हैं, उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जा रहा है।

अब छह दिन का समय

अगर आप वोटर हैं या आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से दोनों ही बिंदुओं पर आवेदन कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखना होगा कि आप वोटर लिस्ट से अपना या फैमिली के किसी अन्य मेंबर का नाम हटवा नहीं सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ, वोटर हेल्पलाइन या 1950 पर आने वाली हर एक कॉल की चुनाव सेल की ओर से मानीटरिंग की जा रही है। जिससे हर एक शिकायत का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जा सके। वहीं, बीएलओ को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई वोटर उन्हें फोन करें तो प्रॉपर रिस्पांस दें।

मतदान को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाएं

जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। बुधवार को ट्रांसजेंडर्स की मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के लिए स्वीप योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय ट्रांसजेंडर समिति लखनऊ व जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से डालीगंज चौराहा पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।