लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2021-22 के पीएचडी एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन के साथ-साथ एंट्रेंस एग्जाम की भी डिटेल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। रेगुलर पीएचडी के लिए होने वाला रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम (आरईटी) 140 अंकों का होगा। कुल 70 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित होंगे। वहीं, 60 अंकों का साक्षात्कार होगा। एंट्रेंस एग्जाम और साक्षात्कार की मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हालांकि, अभी पीएचडी के लिए एंट्रेंस एग्जाम का कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। एलयू में 1292 सीटों पर रेगुलर व पार्ट टाइम पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हुए हैं। 16 अगस्त तक आवेदन का मौका है। यूनिवर्सिटी के प्रवेश समन्वयक प्रो। पंकज माथुर ने बताया कि प्रवेश पीएचडी अध्यादेश 2020 के अनुसार होंगे। रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम में 70 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें 35 सवाल विषय और 35 सवाल रिसर्च मैथडोलाजी पर आधारित होंगे।

50 फीसद अंक लाना अनिवार्य

रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम (आरईटी) में कैंडीडेट्स को कम से कम 50 फीसद अंक लाना अनिवार्य होगा। ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के कैंडीडेट्स को पांच प्रतिशत अंकों की छूट होगी। यानी उनके लिए न्यूनतम 45 फीसद अंक की अर्हता है। पार्ट टाइम पीएचडी में एडमिशन के लिए अंतिम चयन परीक्षा पर आधारित होगा। कैंडीडेट्स को एक हजार शब्दों का रिसर्च आधारित लेख लिखना होगा। इसके लिए 70 फीसद और कार्य अनुभव पर 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। लेख लेखन के साथ-साथ इंटरव्यू भी होंगे। उसके बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी। प्रवेश सूची पर फाइनल निर्णय वीसी का होगा।

एलयू में यूजी कोर्सेज में 30 जुलाई तक होंगे आवेदन

लखनऊ यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए अब 30 जुलाई तक आनलाइन आवेदन का मौका रहेगा। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की ओर से अभी तक 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी न होने और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) की ओर से आवेदन के लिए पोर्टल खोले रखने के संबंध में पत्र आने के बाद गुरुवार को वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने यह निर्णय लिया। एलयू में अभी तक 20 जुलाई तक यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन की डेट तय की गई थी। लेकिन अभी तक यूपी बोर्ड को छोड़ अन्य किसी बोर्ड के इंटर के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यूजीसी की ओर से पत्र का संज्ञान लेकर वीसी ने छात्रहित में यूजी कोर्सेज में फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है ताकि कोई भी छात्र-छात्रा रिजल्ट न आने के कारण आवेदन करने से वंचित न रह जाए। आवेदन संबंधी विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर अपलोड हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर-0522-4150500 पर सुबह 10 से शाम छह बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

***************************************************************

नेशनल में फिर बदलेगी प्रवेश परीक्षा की डेट

नेशनल पीजी कॉलेज में यूजी कोर्स में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने से लेकर प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल में फिर बदलाव हो सकता है। इसकी वजह अभी तक सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षाओं के परिणाम न आना है। यूजीसी की ओर से पत्र जारी कर रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोले रखने के लिए कहा गया है। ऐसे में नेशनल कॉलेज भी आवेदन और प्रवेश परीक्षा की डेट बढ़ाने की तैयारी में है। 20 जुलाई को इस पर अंतिम निर्णय होगा। यूजी और पीजी कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा कर 21 जुलाई तक कर दी गई थी। लुआक्मैट व अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए 27, 28 व 29 जुलाई की डेट तय है। प्रिंसिपल प्रो। देवेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि अभी यूपी बोर्ड को छोड़कर अन्य बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट नहीं आए हैं। इस बीच यूजीसी की ओर से एक पत्र जारी होने की सूचना मिली है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित होने तक रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को समय दें। इसलिए 20 जुलाई तक तिथि बढ़ाने और प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव पर निर्णय लिया जाएगा।