लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप पेपर मिल तिराहे से गुजर रहे हैैं तो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त लेकर चलें। इसकी वजह यह है कि पिछले कई दिनों से इस तिराहे पर जबरदस्त जाम लग रहा है। जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तिराहे पर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहते हैैं, बावजूद इसके जाम की समस्या सामने आ रही है।

रोजाना 15-20 हजार वाहन गुजरते हैैं

पेपर मिल तिराहा से रोजाना सुबह और शाम मिलाकर 15 से 20 हजार वाहन गुजरते हैैं। निशातगंज और हजरतगंज कनेक्टिंग मार्ग का यह प्रमुख तिराहा है। इस तिराहे से होकर लोग निशातगंज, महानगर की तरफ जाते हैैं, जबकि निशातगंज की तरफ से आने वाले लोग हजरतगंज, सिकंदरबाग की तरफ जाते हैैं। इस तिराहे से कुकरैल फ्लाईओवर की तरफ से आने वाली रोड भी मिलती है, जिसकी वजह से इस तिराहे पर तीन प्रमुख मार्गों का व्हीकल लोड रहता है।

स्मार्ट सिग्नल हुआ बंद

इस तिराहे पर स्मार्ट सिग्नल भी लगाया गया है, जिसके माध्यम से यहां ट्रैफिक ऑपरेट होता है। पिछले कई दिनों से यह सिग्नल प्रॉपर तरीके से काम नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से यहां जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। यहां ट्रैफिक सिपाही मुस्तैद रहते हैैं, लेकिन व्हीकल लोड अधिक होने के कारण जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।

ये हैैं जाम की प्रमुख वजहें

1-रोड का कम चौड़ा होना-तिराहे से जुडऩे वाली तीनों रोड की चौड़ाई बेहद कम है। कुकरैल फ्लाईओवर की तरफ जाने वाली रोड की चौड़ाई तो ठीक है लेकिन अन्य दो मार्गों की चौड़ाई चिंताजनक है।

2-रोड मेंटीनेंस-पेपर मिल तिराहे से कुकरैल फ्लाईओवर की तरफ जाने वाली रोड पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत रोड मेंटीनेंस का काम कराया जा रहा है, जिसकी वजह से कुकरैल फ्लाईओवर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए तिराहा पार करना बड़ी चुनौती बन गया है।

3-रोड लाइट-तिराहे पर स्मार्ट रोड लाइट्स तो लगी हुई हैैं लेकिन इनके प्रॉपर काम न करने की वजह से जाम की समस्या सामने आ रही है। अगर ये ठीक हो जाएं तो कुछ राहत मिल सकती है।

4-पब्लिक की जल्दबाजी-जाम का एक कारण वाहन सवारों की जल्दबाजी भी है। यहां पर अक्सर वाहन सवार रांग साइड में आ जाते हैैं, जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा रहता है साथ में जाम की समस्या भी सामने आती है। पब्लिक को भी अपने अंदर सुधार लाने की जरूरत है।

यहां भी जाम की समस्या

मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक तक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाना है। खास बात यह है कि दिवाली से पहले इस फ्लाईओवर के लिए काम शुरू करा दिया गया है। पहले चरण में कलेवा चौराहे पर स्वाइल टेस्टिंग का काम कराया जा रहा है, जिसकी वजह से चौराहे के आसपास बेरीकेडिंग इत्यादि लगा दी गई हैैं। ऐसे में मुंशी पुलिया से कलेवा की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम हो गई है, जिसकी वजह से जाम लग रहा है। इस चौराहे से भी रोजाना 10 से 15 हजार वाहन सवार गुजरते हैैं।