लोकसभा सीटआगे : नाम/पार्टी/वोटपीछे : नाम/पार्टी/वोट
लखनऊ

Rajnath Singh/BJP/535014

Rita Bahuguna Joshi/CONG/276539

Nakul Dubey/BSP/61031

Abhishek Mishra/SP/53342

Javed Jafary/AAP/40056

मोहनलाल गंजKaushal Kishore/BJP/423132

RK Chaudhary/BSP/293535

Sushila Saroj/SP/231707

Narendra Gautam/Cogress/45851


लखनऊ और मोहनलाल गंज लोकसभा सीट

लखनऊ सीट पर बीजेपी के राजनाथ सिंह, एसपी के अभिषेक मिश्र, बीएसपी से नकुल दुबे और आप से जावेद जाफरी मैदान में हैं। वहीं मोहनलाल गंज सीट पर आप के सुमित गौतम, बीजेपी के कौशल किशोर और कांग्रेस से नरेंद्र गौतम भाग्य आजमा रहे हैं।

टंडन बनेंगे राज्यपाल!
लखनऊ में वरिष्ठ बीजेपी नेता लालजी टंडन के आवास पर बीजेपी के पक्ष में भारी बहुमत के रूझान पर जश्न का माहौल है। वहीं चर्चा है कि लालजी टंडन की कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी। उन्हें किसी प्रदेश का राज्यपाल बनाया जा सकता है। उनके घर पर मिठाई बांटी जा रही है।

राजनाथ सिंह की जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ता बधाई के पात्र होंगे: पंकज सिंह
राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को मिल रही बढ़त से जहां सभी कार्यालयों में खुशी की लहर नजर आ रही है। वहीं, लखनऊ संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह की बढ़त को देखकर लखनऊ कार्यालय में त्योहार जैसा नजर आ रहा है। अपने पिता की अप्रत्याशित सफलता को देखते हुए राजनाथ के बेटे और उनके चुनाव अभियान में अहम भूमिका अदा करने वाले पंकज सिंह ने कहा, 'राजनाथ जी की जीत के पीछे पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत ही रंग लाई है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.Ó एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विरोधी खेमे में पसरा सन्नाटा कुछ देर के बाद और ज्यादा गहरा जाएगा।

महंगाई पर असफलता और भ्रष्टाचार की सफाई न दे पाने से हारे: सत्यदेव त्रिपाठी
चुनावी नतीजों के शुरुआती रुझानों के साथ ही जहां भाजपा कार्यालय में खुशी की लहर दिख रही है। वहीं, कांग्रेस मुख्यालय सहित अन्य दलों के कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। कांग्रेस की अप्रत्याशित हार के बारे में पूछने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने आई नेक्स्ट से कहा, 'राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की जो असफलता नजर आ रही है, वह सिर्फ महंगाई पर काबू न कर पाना और यूपीए-2 सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सही समय पर सफाई न दे पाना है.Ó हालांकि, उन्होंने भाजपा की जीत पर यह जरूर कहा, 'युवाओं को त्वरित बदलाव की दरकार है। युवाओं ने इसके लिए इस बार भले ही बीजेपी को चुना हो लेकिन यदि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है तो एक समय के बाद समय फिर से पलट जाएगा.Ó

बसपा कार्यालय में ताला
नतीजे आने के साथ ही बसपा कार्यालय में न तो कार्यकर्ता नजर आए और न ही नेता। रोचक पहलू यह है कि बसपा कार्यालय पर ताला लटका हुआ नजर आया। हालांकि, आपको बता दें कि लखनऊ से बसपा प्रत्याशी नकुल दुबे शुरुआती गिनती के आधार पर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.