लखनऊ (ब्यूरो)। अमीनाबाद में जालसाज ने युवती को घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर बैंक डिटेल हासिल किया और उसके खाते से 3.27 लाख रुपये उड़ा दिए। अमीनाबाद के मॉडल हाउस निवासी खुशबू पाल ने तहरीर में बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के लिए आवेदन किया था। एक अनजान नंबर से उसके पास कॉल आई। उसे बताया गया कि सोशल मीडिया चैट के कुछ पोस्ट और वीडियो को लाइक कर ग्रुप पर शेयर करना है। इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप से जालसाज ने जोड़ दिया। उसे 768 लोगों के ग्रुप से जोड़ा गया। पहले दिन उसके अकाउंट में 177 रुपये भेजे गये। इसके बाद 1300 रुपये खाते में आये। फिर ट्रेडिंग साइट से जोड़ कर साइन अप कराया गया। इस दौरान उसके बैंक खाते में उक्त अकाउंट से जोड़ दिया। इसके बाद उसके दो बैंक खातों से 3.27 लाख रुपये ट्रांसफर हो गये। इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है।

*******************************************

दुकान पर दूध लेने गई नाबालिग लापता

सरोजीनगर थानाक्षेत्र के सेक्टर-ई के पास एक दुकान से दूध का पैकेट खरीदनी गई 16 वर्षीय किशोरी अचानक लापता हो गई। परिजनों ने किशोरी की हर जगह खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिल सका। जिसके बाद किशोरी के पिता ने बेटी के अपहरण किए जाने की आशंका पर सम्बन्धित थाने में शिकायत देते हुए गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई है। सेक्टर-ई निवासी मनोकामना सिंह ने तहरीर में बताया कि बीते मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बेटी दुकान से दूध का पैकेट खरीदने गई थी। उसकेबाद से वह दोबारा घर नहीं आई। परिजनों ने बेटी की पड़ोसी, बेटी के सहेली के अलावा नाते-रिश्तेदारों के घर पर खोजबीन की, लेकिन कहीं पर भी उसका सुराग नहीं मिला। प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि जल्द ही पुलिस किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।