लखनऊ (ब्यूरो)। ठाकुरगंज के दौलतगंज में शुक्रवार सुबह घर के बाहर गाड़ी खड़ी के लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद एक युवक ने फायरिंग कर दी। जिससे भाई-बहन गोली लगने से जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहीं, हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पांच से छह राउंड फायर

पुलिस को दी तहरीर में दौलतगंज निवासी हरिप्रसाद ने बताया कि सुबह मंदिर से आते समय उन्होंने देखा कि पड़ोसी घर से गाड़ी निकाल रहा था। पड़ोसी ने उनके घर के समाने गाड़ी खड़ी कर दी। गाड़ी हटाए जाने को लेकर बेटे मोनू से उसका झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि हरिप्रसाद के परिजनों ने विरोध किया तब पड़ोसी बदसुलूकी कर गाली-गलौज करने लगा और घर से पिस्टल ले आया और फायरिंग शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि पड़ोसी ने करीब पांच से छह राउंड फायरिंग की।

दबंगों की तोड़फोड़

गोली चलने से बेटा मोनू और बेटी मानसी जख्मी हो गई। इसके बाद आरोपी के घर वालों ने पीड़ित ने घर में तोड़फोड़ की। हंगामा बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी भाई-बहन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक, दौलतगंज में शुक्रवार सुबह गाड़ी खड़ी करने को देकर दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग की गई। गोली लगने से मोनू और उसकी बहन मानसी घायल हुई है। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।