लखनऊ (ब्यूरो)। रविवार को पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला लापता हो गई थी। परिजनों से पहले अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन जब नहीं पता चला तो गुमशुदगी दर्ज कराई गई। सोमवार को उक्त महिला मोहनलालगंज में रोड किनारे खून से लतपथ हालत में मिली। उसकी गंभीर हालत देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसको पीजीआई स्थित एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला

सोमवार सुबह करीब नौ बजे मोहनलालगंज के कल्ली पूरब के पास सावन भट्ठा के सामने महिला खून से लतपथ पड़ी थी। वह घसिटते हुए झाड़ में लगी आग की तरफ जा रही थी। उसके गले पर गंभीर चोट देखकर पुलिस को सूचना दी गई। उसे देख कर लग रहा था कि उसके साथ गलत काम भी हुआ है। उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था। मोहनलालगंज पुलिस के मुताबिक, महिला की हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया गया था, जब उसे होश आया तो वह रोड किनारे पड़ी थी।

सहेली के साथ गई थी मार्केट

महिला के पिता के मुताबिक, बेटी की 15 साल पहले उन्नाव निवासी युवक से शादी हुई थी। दो बच्चे होने के बाद पति उसे मायके छोड़ गया था। तब से वह घर पर ही रहती थी। रविवार दोपहर उसकी सहेली घर आई थी। जिसके कहने पर वह कुछ देर में घर लौटने की बात कह कर निकली थी, पर वापस घर नहीं लौटी। रात तक कोई जानकारी न होने पर परिजनों ने पारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। सुबह 10 बजे के करीब सूचना मिली कि बेटी घायल अवस्था में मोहनलालगंज में मिली है।

हत्या के प्रयास का केस दर्ज

डीसीपी राहुल राज ने बताया कि रविवार को पीड़िता अपनी सहेली के साथ घर से गई थी। पीड़िता ने बयान में बताया कि उसको नशीला पदार्थ दिया गया था, जिसके बाद उसे कुछ होश नहीं रहा। जब वह होश में आई तो मोहनलालगंज में ईंट भट्ठा के किनारे खून से लतपथ थी। पुलिस अब पुरानी रंजिश, रेप के विरोध में हमला समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। मोहनलालगंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।