लखनऊ (ब्यूरो)। गाजीपुर थाना क्षेत्र के आम्रपाली मोहल्ले में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी कुसुम (48) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, बीच बचाव करने आई बेटी गौरी को भी उसने छत से नीचे फेंककर जान से मारने का प्रयास किया। बेटी की जान तो बच गई, लेकिन उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं, परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बहरहाल, बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी राजकमल की तलाश शुरू कर दी है।

घर आने के बाद हुई लड़ाई

गाजीपुर थाना क्षेत्र के आम्रपाली मोहल्ले में राजकमल पत्नी कुसुम और बच्चों के साथ रहता है। वह टेलर काम करता है। कुसुम की बेटी गौरी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर पापा घर पर ही थे। वहीं, मम्मी किसी काम से मार्केट गई थीं। मम्मी के घर आते ही लड़ाई शुरू हो गई। शोर सुनकर ऊपर के कमरे से नीचे पहुंची तो देखा पापा मम्मी को मार रहे थे। वह रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। इसके बाद वह लड़ाई शांत कराने के लिए उनके पास पहुंची। मम्मी छत पर चली गईं। इसके बाद वह भी पीछे से छत पर पहुंच गए।

सीढ़ियों से दिया धक्का

पीड़िता ने बताया कि काफी बीच बचाव के बावजूद पापा ने मम्मी पर लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह लहुलूहान हो गईं। पीछे से वह वहां पहुंची तो उसे भी सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे वह सीधे नीचे आकर गिरी और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। इस घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। वहीं, चीख-पुकार के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को आनन फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार को कुसुम की मौत हो गई। गाजीपुर थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे ङ्क्षरकू की तहरीर पर आरोपी राजकमल पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुसुम की बहन सुनीता ने बताया कि करीब 25 साल पहले उनकी बहन शादी हुई थी। परिवार में चार बेटे और एक बेटी है। शादी के बाद से राजकमल आए दिन उनकी पिटाई करता था।