लखनऊ (ब्यूरो)। एनटीए ने जेईई मेन्स 2024 एग्जाम के लिए रिवाइज्ड सिलेबस जारी किया है। नए सिलेबस के मुताबिक, फिजिक्स में 9 और केमिस्ट्री से 6 टॉपिक्स को हटाया गया है। वहीं, मैथ्स से 7 टॉपिक कम किए गए हैं। सिलेबस के कम होने से जहां स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली है, वहीं एक्सपर्ट भी इस फैसले से खुश हैं।

इन टॉपिक्स को हटाया गया

जेईई मेन्स से मैथ्स से लीनियर इक्वेशन, बायोनॉमिकल को एफिशिएंट, बर्नोली ट्रायल्स, बायोनॉमिकल डिस्ट्रीब्यूशन, स्केलर, वेक्टर, ट्रिपल प्रोडक्ट, मैथमेटिकल इंडक्शन, मैथमेटिकल रीजनिंग को हटाया गया है। वहीं, फिजिक्स में कम्युनिकेशन सिस्टम्स एंड ट्रांजिस्टर, एक्सनेरिमेंटल स्किल्स, रोलिंग मोशन, डॉपलर इफेक्ट, अर्थ मैग्नेटिज्म, साइक्लोट्रॉन, रेडियोएक्टिविटी, डंपिंग एंड फोर्स ऑसिलेशन, पोटेंशियोमीटर के अलावा केमिस्ट्री से गैसियस स्टेट, सॉलिड स्टेट, सरफेस केमिस्ट्री, हाइड्रोजन, एस ब्लॉक, एनवायरमेंटल केमिस्ट्री को हटाया गया है।

स्टूडेंट्स का बचेगा समय

एक्सपर्ट संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि जेईई एग्जाम से जिन टॉपिक्स को हटाया गया है, सिलेबस में उनकी बहुत उपयोगिता नहीं थी। इससे स्टूडेंट्स को इन्हें पढ़ना पड़ता था और उनका काफी समय चला जाता था। अब वह अपने सिलेबस पर फोकस कर सकेंगे। उन्हें तैयारी के लिए भी अधिक समय मिलेगा। यह कदम राहत भरा है।

शुरू हो चुके हैं आवेदन

जेईई मेन्स में एक नवंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। स्टूडेंट्स 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। पहले सेशन का एग्जाम 24 जनवरी से 1 फरवरी तक शेड्यूल है।

क्लैट के सिलेबस में भी हुए बदलाव

क्लैट में भी रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। स्टूडेंट्स 10 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एकेडमिक ईयर 2024-25 में अंडर ग्रैजुएट लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए पेपर पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं। जैसे अब स्टूडेंट्स 150 की जगह 120 सवाल सॉल्व करेंगे। 120 सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। हर सवाल के लिए 1 अंक व हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स कटेंगे। पांच सेक्शन इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स, जीके, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, व क्वांटिटेटिव टेक्निक्स से 120 सवाल पूछे जाएंगे।