लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई चरणों में प्रयास किए जा रहे हैैं। इसी कड़ी में एक और कदम उठाने की तैयारी की गई है। मतदान के दिन सुबह के वक्त नगर निगम तथा नगर पालिका में दर्ज सभी भवन स्वामियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस और फोन कॉल आएगी। जिसके माध्यम से लोगों को मतदान के लिए अपने बूथ पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा।

वरीयता के आधार पर मतदान

लखनऊ शहर में अत्यधिक संख्या में रहने वाले पेंशनर्स और वृद्धजनों एवं भीषण गर्मी को देखते हुए एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी की गई है। इसके अंतर्गत निर्णय लिया गया है कि सीनियर सिटीजंस को लंबी लाइन में खड़ा न रहना पड़े, इसके लिए शहरी क्षेत्रों में मतदान शुरू होने के पहले घंटे में वरीयता के आधार पर मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसका मतलब यह नहीं है कि दूसरे मतदाता इस अवधि में वोट नहीं डाल सकेंगे। सुबह के वक्त मतदान करने वाले पहले पांच वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के बाद सम्मानित किया जाएगा।

यहां महिलाओं को वरीयता

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान शुरू होने के पहले घंटे में महिलाओं को मतदान करने की वरीयता दी जाएगी। सुबह के वक्त मतदान करने वाली पहली पांच महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं मतदान केंद्रों के बाहर शीतल पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाएंगे।

ई रिक्शा की सुविधा

ग्रुप हाउसिंग, मल्टीस्टोरी एवं घनी आवासीय कॉलोनियों में रहने वाले बुजुर्गों को अपने आवास से पोलिंग बूथ पर जाने के लिए ई रिक्शा की सुविधा प्रदान किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। यह सुविधा एलडीए वीसी द्वारा संबंधित आरडब्ल्यूए के सहयोग और आरटीओ के साथ समंवय स्थापित करते हुए प्रदान की जाएगी।

लगवाए जाएंगे स्टीकर

मतदेय स्थल पर जाने के लिए जिन ई रिक्शा का प्रयोग किया जा रहा है, उन पर संबंधित मतदान केंद्र के नाम का स्टीकर लगवाया जाएगा, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को इनकी पहचान करने में कोई कठिनाई न हो। वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट पोलिंग बूथ तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। कई स्पेशल बूथ भी तैयार कराए जा रहे हैैं, जिनकी साज सजावट की जिम्मेदारी नगर निगम और एलडीए को दी गई है। एलडीए की ओर से भी अपार्टमेंट्स में स्पेशल बूथ बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है।

तैयारियों की समीक्षा

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि सभी पोलिंग बूथों पर वोटर्स से रिलेेटेड तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसके साथ ही सभी बीएलओ के मोबाइल नंबर भी कंट्रोल रूम से इंटीग्रेटेड कर दिए जाएं। सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैैं कि अगर कोई वोटर उन्हें वोटर पर्ची या पोलिंग बूथ की जानकारी के लिए फोन करे तो तत्काल उसको रिस्पांस दिया जाए। वोटर्स की समस्या का निराकरण करते हुए उसकी रिपोर्ट भी तैयार कराई जाए। अगर इस काम में कोई लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।