लखनऊ (ब्यूरो)। देश को आगे ले जाने और उसके विकास में युवाओं का रोल सबसे अहम होता है। एक टीचर उन्हें सही दिशा-निर्देशन का पालन कराते हुए आगे बढ़ता है, जो स्कूल के दिनों से ही उनकी नींव मजबूत करने का काम करता है। टीचर को पता होता है कि अगर नींव मजबूत होगी तो देश का भविष्य भी मजबूत होगा। राजधानी के ऐसे ही नामी-गिरामी स्कूलों के 20 ब्रिलियंट टीचर्स को अमृता विश्वविद्यापीठम और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा शुक्रवार को होटल लेबुआ इन में टीचर ब्रिलियंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। चीफ गेस्ट प्रो। आलोक कुमार राय, वीसी, एलयू और स्पेशल गेस्ट डीआईओएस राकेश कुमार ने उन्हें सम्मानित कर बधाई दी और उनसे अपने अनुभव भी शेयर किये।

दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआत

टीचर ब्रिलियंस अवार्ड की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस दौरान चीफ गेस्ट प्रो। आलोक कुमार राय, वीसी, एलयू, जेके द्विवेदी, जीएम, दैनिक जागरण, लखनऊ, धर्मेंद्र सिंह, रीजनल एडिटर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, अमृता विश्वविद्यापीठम के एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टर ऑफ एडमिशन एंड एकेडमिक आउटरीच डॉ। शौर्य कुटप्पा और टीचर ट्रेनर सीबीएसई डॉ। शालिनी सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

स्टूडेंट्स के जीवन में टीचर्स का अहम योगदान

प्रोग्राम में बोलते हुए चीफ गेस्ट एलयू वीसी प्रो। आलोक राय ने कहा कि यहां मौजूद हम सभी लोग टीचर्स हैं। आपसे बात करके अच्छा लग रहा है। कॉलेज में टीचर्स उनको पढ़ाते है, जो पहले से बहुत कुछ जानते हैं। पर स्कूल में वे टीचर्स पढ़ाते हैं, जो बच्चों को बेहतर बनाने का काम करते हैं। केवल रिसर्च करने या पेपर पब्लिश होने भर से ही हम अकसर खुद को विद्वान समझने लगते हैं। पर ऐसा नहीं होना चाहिए। टीचर्स हमेशा पर्दे के पीछे रहकर काम करता आ रहा है, जबकि स्टूडेंट्स के जीवन में टीचर का अहम योगदान होता है।

टीचर्स को महत्व देना जरूरी

प्रो। आलोक राय ने आगे कहा कि बच्चों को सफलता मिलती है तो स्कूल का नाम होता है, पर टीचर की मेहनत और लगन सामने नहीं आ पाती। हालांकि, अब कल्चर बदल रहा है। लोग टीचर्स के योगदान और भूमिका को पहचान रहे है। आनंद सर, खान सर, विकास सर आदि इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। यह अच्छी बात भी है, क्योंकि टीचर्स के बारे में लोगों को जानना चाहिए। बच्चों की असल क्षमता को पहचानने का काम आप ही लोग करते हैं। आपकी मेहनत और बच्चों की क्षमता ही देश को असल मायनों में आगे ले जाने का काम करती है।

क्या पढ़ाया जाये, यह जानना जरूरी

प्रो। आलोक राय ने आगे बताया कि कैसे पढ़ाया जाये, इसके बारे में तो हर कोई बताता है, पर क्या पढ़ाया जाये इसके बारे में बेहद कम ही बताया और समझाया जाता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इसे समझा और आगे आकर ऐसा शानदार आयोजन करने का बेहतरीन काम किया। इसके लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं कि उन्होंने बेहतरीन टीचर्स को चिन्हित करने का काम किया और उनको सम्मानित किया।

बच्चा प्रभावित होता है

वहीं, स्पेशल गेस्ट डीआईओएस राकेश कुमार ने कहा कि आज यहां आकर देख रहा हूं कि पूरा हॉल विद्वता से भरा हुआ है। जितने भी टीचर्स हैं, सभी ब्रिलियंट हैं। आपको अवार्ड मिलने पर बधाई देता हूं। एक टीचर ने यहां संस्कृत में बोला, जो काफी अच्छा लगा। आज जब बच्चा स्कूल आता है तो उससे पूछा जाता है कि वह क्या बनना चाहता है। ऐसे में वे अपने पैरेंट्स, टीचर्स और आसपास के लोगों से प्रभावित होता है। बच्चों के अंदर की क्वालिटी को समझने की जरूरत है। बच्चे खुश रहें, मेहनत करें, अपनी हॉबी पर काम करें, उन्हें इसके लिए भी प्रेरित करें।

फील्ड में अच्छा काम कर रहे

प्रोग्राम में वेलकम स्पीच के दौरान रीजनल एडिटर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह अवार्ड हम सभी के दिल के बेहद करीब है। दो दिन की वर्कशॉप और फिर बेस्ट टीचर्स को अवार्ड देकर हम खुद भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। आप सभी को इस अवार्ड के लिए बधाई। इस प्रोग्राम के दौरान एंकरिंग आजम खान ने की।

आप सभी का शुक्रिया

अमृता विश्वविद्यापीठम के एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टर ऑफ एडमिशन एंड एकेडमिक आउटरीच डॉ। शौर्य कुटप्पा ने कहा कि आप सभी का शुक्रिया। यह पूरी कवायद टीचरों को पहचान देने और नई दिशा देने की है। मां अमृता जी का संदेश देना है, ताकि समाज का भला हो। इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने के लिए आप सबका धन्यवाद।

ये हुए टीचर्स ब्रिलियंस अवार्ड से सम्मानित

स्पेशल कैटेगरी अवार्ड

- बेस्ट इनोवेटिव ऑनलाइन टीचर - अमित झा, अवध कॉलिजिएट

- बेस्ट पेडगोजी - आनंद कुमार सिंह, डीपीएस, जानकीपुरम

- पॉपुलर चॉइस - मयुराक्षी कूल, वरदान इंटरनेशनल एकेडमी

- बेस्ट इंस्ट्रक्शनल लीडर - रायना सिंह, सीएमएस, अलीगंज

- बेस्ट डिजिटल एजुकेटर - मोहित गोस्वामी, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल

- बेस्ट को-करिकुलर टीचर - ऐशिता मौर्या, सेंट जोसेफ कॉलेज

- क्रिटिक्स अवॉर्ड - ऋतु पांडेय, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल

- बेस्ट लाइफ साइंस टीचर - फरह परवीन, ब्राइटलैंड स्कूल

सब्जेक्ट कैटेगरी अवार्ड

- बेस्ट इंग्लिश टीचर - अंशिका मिश्रा, सेंट जोसेफ कॉलेज

- बेस्ट मैथमेटिक्स टीचर -मोनिका रानी, डीपीएस, जानकीपुरम

- बेस्ट साइंस टीचर - योगेंद्र प्रताप सिंह, बाल निकुंज इंटर कॉलेज

- बेस्ट म्यूजिक टीचर - रवि मैसी, जागरण पब्लिक स्कूल

- बेस्ट संस्कृत टीचर - ऋतुराज पांडेय, ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज

- बेस्ट हिंदी टीचर -प्रियंका खत्री, वरदान इंटरनेशनल एकेडमी

- बेस्ट स्पोर्ट्स टीचर - अमित शुक्ला, अवध कॉलिजिएट

- बेस्ट सोशल स्टडीज टीचर - ललित सिंह, जागरण पब्लिक स्कूल

- बेस्ट केमेस्ट्री टीचर - राजेश कुमार त्रिवेदी, सेंट जोसेफ कॉलेज

- बेस्ट कंप्यूटर साइंस टीचर - अभिनव मिश्रा, अवध कॉलिजिएट

- बेस्ट बायोलॉजी टीचर - पूनम सिन्हा, पॉयनियर मान्टेसरी स्कूल

- बेस्ट फिजिक्स टीचर - अमिताभ रंजन, सीएमएस, स्टेशन रोड

ज्यूरी

यह अपने आप में एक अनूठा इवेेंट रहा, जो खासतौर पर टीचर्स को समर्पित था। बेस्ट टीचर्स को सेलेक्ट करना आसान काम नहीं था। इसका हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। इस सफल आयोजन के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पूरी टीम को बधाई।

-डॉ। पवन कुमार मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर, सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट, एलयू

इस शानदार इवेंट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। अवार्ड के लिए बेस्ट टीचर्स को सेलेक्ट करने में काफी मेहनत हुई है। टीचर्स को सम्मानित होता देखकर अच्छा लग रहा है। इसके लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पूरी टीम को बधाई

- कुसुम वर्मा, प्रिंसिपल, जीजीआईसी, विकासनगर

टीचर्स

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से अवार्ड पाकर बेहद खुशी हो रही है। अवार्ड आपको और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है। बच्चे ही देश का भविष्य हैं।

- पूनम सिन्हा

यहां आकर काफी कुछ नया सीखने को मिला, जो आगे स्टूडेंट्स के लिए बेहद काम आएगा। स्टूडेंट्स को बेस्ट देना ही हमारा काम है।

- ललित सिंह

अवार्ड आपको बताते हैं कि आप कुछ बेहतर कर रहे हैं। ये आपको लगातार अपना बेहतर देने के लिए प्रेरित करता है। इस अवार्ड के लिए पूरी टीम का शुक्रिया।

- रवि मैसी

टीचर्स का भी ध्यान रखा जा रहा है, यह अच्छी बात है। यहां आकर बहुत कुछ नया पता चला। अवार्ड पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस अवार्ड के लिए पूरी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम को धन्यवाद।

- राजेश कुमार त्रिवेदी

इस अवार्ड फंक्शन का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। इससे आपको और बेहतर करने का हौसला मिलता है। यहां आज काफी अच्छी बातें बताई गईं।

- मयुराक्षी कूल

स्टूडेंट की लाइफ में टीचर का एक अहम रोल होता है, जो उसको आगे बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में अवार्ड मिलना न केवल गर्व महसूस कराता है बल्कि हौसला भी बढ़ाता है। इस अवार्ड के लिए सभी का शुक्रिया।

- प्रियंका खत्री

स्टूडेंट को आगे बढ़ाने का काम एक टीचर ही करता है। जब आपके उसी काम को पहचान के तौर पर अवार्ड मिलता है तो खुशी होना लाजिमी है। आगे और बेहतर करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

- रायना सिंह

इस अवार्ड के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पूरी टीम का शुक्रिया, जो हम टीचर्स का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यहां आकर काफी कुछ सीखने को मिला। यह आगे चलकर स्टूडेंट्स की बेहतरी में काम आएगा।

- अमिताभ रंजन

दो दिन की वर्कशॉप में काफी कुछ नया सीखने को मिला, जिसका फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा। अवार्ड मिलता है तो यह हौसला बढ़ाने का काम करता है।

- योगेंद्र प्रताप सिंह

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की वर्कशॉप का हिस्सा बनकर काफी अच्छा अनुभव मिला है। साथ में अवार्ड मिलने पर बेहद खुशी हो रही है। बच्चों को बेहतर देना हम टीचर्स की जिम्मेदारी होती है।

- ऋतु पांडे

अवार्ड मिलने पर बहुत खुशी हो रही है। यह एक तरह से बताता है कि आप बेहतर काम कर रहे हैं। अब और भी बेहतर काम करना है, ताकि स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने में मदद कर सकें।

- मोहित गोस्वामी

अवार्ड मिलने के साथ आपकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है, जो आपको बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करती है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम को इसके लिए शुक्रिया।

- ऐशिता मौर्या

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने अवार्ड से सम्मानित करके हौसला बढ़ाने का काम किया है। इससे काफी प्रेरणा मिली है। यहां आकर दूसरों से भी बहुत कुछ नया सीखना को मिला, जो हमें और बेहतर बनने में मदद करेगा।

- अंशिका मिश्रा

यहां आकर काफी कुछ सीखने को मिला। वीसी सर के हाथों सम्मानित होने की बेहद खुशी हो रही है। अब आगे और बेहतर करना है। इसके लिए पूरी टीम का शुक्रिया।

- मोनिका रानी

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का इस अवार्ड फंक्शन के लिए शुक्रिया। इससे हम टीचर्स का भी हौसला बढ़ता है और हम बेहतर काम करके अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित होते हैं।

- अमित झा

इस अवार्ड फंक्शन का हिस्सा बनना और सम्मानित होना बेहद गर्व की बात है। यह अवार्ड मैं अपने स्टूडेंट्स को समर्पित करती हूं, क्योंकि स्टूडेंट्स से ही हम टीचर्स है।

- फरह परवीन

हम बच्चों के लिए कुछ बेहतर कर सकें, यही हम टीचर्स की सोच होती है। ऐसे में अवार्ड मिलना बड़ी बात है। इससे आपका हौसला बढ़ता है।

- अमित शुक्ला

बेस्ट टीचर का अवार्ड मिलना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। बहुत खुशी महसूस हो रही है। इस शानदार इवेंट के लिए आईनेक्स्ट की पूरी टीम का शुक्रिया करता हूं।

- अभिनव मिश्रा

जब आपके कामों के लिए अवार्ड मिलता है, तब बेहद खुशी होती है। इसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। ऐसा अवार्ड मिलना काफी बड़ी बात होती है।

- आनंद कुमार सिंह

दो दिन की वर्कशॉप का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा। साथ ही अवार्ड देकर सम्मानित किए जाने पर बेहद खुशी हो रही है। यह आपको आगे और अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है।

- ऋतुराज पांडे