लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के तिलक गर्ल्स हॉस्टल में बीएफए थर्ड ईयर की छात्रा अंशिका गुप्ता के सुसाइड करने को लेकर हॉस्टल के बाहर जमा हुए छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों ने एलयू प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए, छात्रा की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोका। मौके पर पहुंची पुलिस की छात्रों से भी नोकझोंक भी हुई। उन्होंने हॉस्टल की प्रोवोस्ट पर गंभीर आरोप लगाए और एलयू वीसी की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाए। बात बढ़ती देख डीएसडब्ल्यू ने छात्रों से आकर बात की, लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं नजर आए।

इतनी बड़ी घटना, वीसी नदारद

तिलक गर्ल्स हॉस्टल के बाहर शाम 5:30 बजे से छात्रों की भीड़ लगातार बढ़ रही थी। हर कोई अंदर हुई घटना के बारे में जानना चाह रहा था। शाम 7 बजे के करीब जब एलयू की एंबुलेंस मृत छात्रा की डेड बॉडी लेकर पोस्टमार्टम के लिए निकली, तो शाम से जमा छात्रों की भीड़ ने एंबुलेंस को रोक लिया और हंगामा करने लगे। छात्रों ने आरोप लगाया कि एलयू के हॉस्टल में इतनी बड़ी घटना हो जाती है। घटना कैसे हुई इसकी ऑफिशियल जानकारी देने कोई अधिकारी नहीं आता। एलयू के वाइस चांसलर दौरा कर रहे हैं। एलयू में जब भी कोई प्रदर्शन होता है, पूरा महकमा आ खड़ा होता है, लेकिन इतनी बड़ी घटना पर सब मौन धारण करके बैठे हैं। न ही हॉस्टल की प्रोवोस्ट घटना की जिम्मेदारी लेकर छात्रों से मुखातिब हुईं और न ही कोई दूसरे अधिकारी घटना के बारे में बात कर रहे हैं। पूरा प्रशासन मामले को दबाने में जुटा है।

प्रोवोस्ट की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

छात्रों ने डीएसडब्ल्यू से बातचीत के दौरान प्रोवोस्ट प्रो। भुवनेश्वरी भारद्वाज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। सुभाष हॉस्टल के एक छात्र ने कहा कि कुछ समय पहले हॉस्टल की प्रोवोस्ट ने छात्राओं को 10 प्वॉइंट्स का एक सर्कुलर दिया था, जिसमें किसी भी समस्या को सोशल मीडिया पर जारी करने पर कार्यवाही की बात की गई थी। हालांकि, सर्कुलर को वापस ले लिया गया था, लेकिन इससे पता चलता है कि हॉस्टल के अंदर का माहौल कैसा होगा। साथ ही यह भी कहा था कि हॉस्टल में जो भी होगा उसकी जानकारी कोई छात्रा बाहर नहीं देगी। छात्रों की इस बात पर डीएसडब्ल्यू ने कहा कि हमने छात्राओं से बात की और उन्होंने इस तरह की किसी भी दिक्कत से साफ इनकार किया।

पर्सनल वजह से किया सुसाइड

डीएसडब्ल्यू प्रो। संगीता साहू ने बातचीत के दौरान कहा कि हमने मामले की पूरी जानकारी के लिए छात्रा की रूममेट्स व दूसरी छात्राओं से बातचीत की। कहीं से भी इस सुसाइड में हॉस्टल की समस्याएं वजह नहीं है। छात्रा के सुसाइड के पीछे पर्सनल वजह है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। छात्रा का मोबाइल फोन और लैपटॉप पुलिस के पास है। जब तक पूरी कार्यवाही नहीं हो जाती है, वजह बता पाना मुश्किल है।