लखनऊ (ब्यूरो)। इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास एलडीए की ओर से फाइन डाइन स्ट्रीट डेवलप की जा रही है, ताकि यहां पर होटल और रेस्त्रां की सुविधा मिल सके। वहीं दूसरी तरफ, प्लासियो मॉल के पास भी उक्त स्ट्रीट डेवलप की जा रही है। खास बात यह है कि इस स्ट्रीट में एक दर्जन से अधिक स्थित कॉमर्शियल भूखंडों के लिए प्रस्ताव भी आने लगे हैैं।

निवेशकों के साथ मंथन

एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को प्राधिकरण की व्यावसायिक संपत्तियों के निस्तारण के संबंध में निजी विकासकर्ताओं समेत अन्य निवेशकों के साथ बैठक की। इस दौरान होटल व रेस्त्रां क्षेत्र के निवेशकों ने गोमती नगर विस्तार, सीबीडी योजना के अंतर्गत फाइन डाइन स्ट्रीट के भूखंडों में दिलचस्पी दिखाते हुए जानकारी प्राप्त की।

ग्राउंड फ्लोर पर रेस्त्रां जरूरी

वीसी ने निवेशकों को बताया कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम व प्लासियो मॉल के पास विकसित की गई फाइन डाइन स्ट्रीट में 1200 से 2766 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 14 भूखंड उपलब्ध हैं। इन भूखंडों की आरक्षित दर 86 हजार 250 रुपये से लेकर 95 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर है। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रेस्त्रां की बाध्यता के साथ अन्य तलों पर नियमानुसार व्यावसायिक उपयोग की छूट रहेगी। इस क्रम में वीसी द्वारा ई-ऑक्शन में लगाये गये अन्य व्यावसायिक भूखंडों का भी विवरण दिया गया। उन्होंने कहा कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले निवेशकों को भूखंडों पर निर्माण कराने के लिए मानचित्र आदि स्वीकृत कराने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी और उनका कार्य सिंगल विंडो सिस्टम के तहत शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा।

निवेशकों की समस्या का निस्तारण

वीसी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत निवेश का प्रस्ताव देने वाले निजी विकासकर्ताओं से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि निवेशकों को अपने प्रोजेक्ट शुरू करने में किसी भी विभाग से एनओसी आदि की कोई अड़चन आ रही है तो प्राधिकरण द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करके समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। बैठक में अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज सागर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मॉल, स्कूल, नर्सिंग होम व मिश्रित भू-उपयोग के भूखंड

अपर सचिव ज्ञानेेंद्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण ने इस बार ई-ऑक्शन में विभिन्न तरह के व्यावसायिक भूखंड लगाये हैं। इसमें शॉपिंग मॉल, ग्रुप हाउसिंग, होटल, नर्सिंग होम, स्कूल, पेट्रोल पंप, सीएनजी फिलिंग स्टेशन, सिटी क्लब, फैसेल्टीज, लोकल शॉप व मिश्रित भू-उपयोग आदि के भूखंड शामिल हैं। इसके अलावा गोमती नगर विस्तार योजना में स्थित ग्रीनवुड, कावेरी, अलकनंदा व वनस्थली के फ्लैट्स भी ई-ऑक्शन के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं।