लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से एक तरफ जहां अगले माह से पब्लिक के लिए यूपी दर्शन पार्क खोला जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ गोमती नदी के आसपास बेहतर डेवलपमेंट के लिए भी कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके अंतर्गत गोमती में जहां क्रूज चलाए जाने की तैयारी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ दो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी खोले जाएंगे। जिससे पब्लिक यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेगी। ये सभी प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर बेस्ड होंगे।

यह है तैयारी

एलडीए की ओर से जो कार्ययोजना तैयार की गई है, उससे साफ है कि गोमती पुल के दोनों तरफ दो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा दी जाएगी। अभी यूपी दर्शन पार्क में इस तरह के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की शुरुआत की जा रही है और उसके बाद गोमती में भी इस प्रोजेक्ट को इंप्लीमेंट किया जाएगा। इस रेस्टोरेंट में बैठकर आप लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे और वो भी गोमती में। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि जो थीम बेस्ड होगा। जिसमें प्रकृति का टच मुख्य रूप से शामिल होगा। जल्द ही इसकी ड्राइंग-डिजाइन भी फाइनल हो जाएगी।

क्रूज के लिए भी कंपनियों का चयन

एलडीए की ओर से क्रूज के लिए भी कंपनियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए पहले कई बिंदुओं पर तकनीकी अध्ययन किया जाएगा फिर उसके बाद क्रूज संबंधी सुविधा दी जाएगी। जिस कंपनी का चयन किया जाएगा, उसके पास ही केयर टेकिंग की भी जिम्मेदारी होगी। मतलब वही कंपनी क्रूज संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी और किराया इत्यादि वसूलेगी। इस कदम को बनारस की तर्ज पर उठाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए भी कार्ययोजना लगभग अंतिम चरण में है। कार्ययोजना पूरी होते ही इस दिशा में कदम आगे बढ़ाए जाएंगे। प्रयास यह भी किया जा रहा है कि जो क्रूज चलेगा, उसकी लाइटिंग भी विशेष रहेगी। इसकी टाइमिंग क्या होगी, इसका निर्णय भी आने वाले समय में लिया जाएगा।

डेवलपमेंट पर फोकस

एलडीए की ओर से अब गोमती रिवर फ्रंट के साथ साथ गोमती के अन्य किनारों के डेवलपमेंट पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके लिए सुविधाओं को डेवलप करने के साथ ही लाइटिंग इत्यादि पर फोकस किया जा रहा है। हाल में ही गोमती किनारे कई लाइट्स चोरी हो गई थीं। जिसके बाद अब एलडीए की ओर से नई लाइट्स लगा दी गई हैैं साथ ही जिन प्वाइंट्स पर जरूरत है, वहां भी लाइट्स लगाए जाने की तैयारी हो रही है, जिससे गोमती किनारे कहीं भी अंधेरा न रह जाए।

गोमती के आसपास हाईटेक सुविधाएं

एलडीए की ओर से गोमती के दोनों तरफ हाईटेक सुविधाओं को डेवलप करने के लिए कई अन्य कदम भी उठाए जाने की तैयारी की जा रही है। जो ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है, वो भी गोमती के किनारे ही बेस्ड है। जब ग्रीन कॉरीडोर का तीसरा फेज शुरू होगा, तो पब्लिक को 1090 से लेकर शहीद पथ के बीच गोमती के किनारे कई एंटरटेनमेंट प्वाइंट्स की भी सुविधा मिलेगी साथ ही शहीद पथ तक पहुंचना भी बेहद आसान हो जाएगा। अभी शहीद पथ तक जाने में लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

हमारी ओर से तैयारी की जा रही है कि गोमती नदी के दोनों तरफ दो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा दी जाए साथ ही क्रूज भी चलाए जाने की तैयारी है। इसके लिए कार्ययोजना बनकर लगभग तैयार है। नए साल से इस पर काम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया जा रहा है।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए