लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने गौतम बुद्ध पार्क/हैप्पीनेस पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणधीन कार्यों का जायजा लेते हुए जानकारी ली कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में क्या-क्या कार्य पूरे करा लिए गए हैं। इस पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सभी कार्य पूरे हो गए हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रयास किए जाएं कि इसी महीने के आखिरी तक सभी काम पूरे हो जाएं।

पार्किंग जोन भी देखा

मंडलायुक्त ने पार्क के बगल में निर्माणधीन पार्किंग जोन और वेस्ट मैटेरियल से बनी बच्चों के खेलते हुई विभिन्न आकृतियों जैसे कंचे, लट्टïू, गिल्ली डंडा, रोलिंग टायर, फनी सेल्फी जोन का जायजा लिया। निरीक्षण में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

*****************************************

केके शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सील

एलडीए प्रवर्तन जोन 2 की टीम ने आशियाना के भदरूख क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान बिल्डर द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्मित किये गये केके शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सील किया गया। प्रवर्तन जोन 2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि आशियाना के सेक्टर एल में भूमि खसरा संख्या 159क खजाना मार्केट चौराहे पर प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेट बैक को कवर्ड करते हुए केके कॉम्प्लेक्स नाम से व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था।

वाद योजित किया गया था

इस मामले में प्राधिकरण के विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे, जिसके विरुद्ध विपक्षी ने शासन में पुनरीक्षण वाद दाखिल कर रखा है। प्रवर्तन टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किये जाने पर पाया गया कि बिल्डर द्वारा परिसर में निर्माण एवं फिनिशिंग कराई जा रही है। बिल्डिंग को सील किये जाने के आदेश दिए गए थे। बुधवार को सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सील किया गया।