लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कई निर्देश जारी किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए गए की अभी से ही नामांकन प्रक्रिया के फार्मेट की सूची, पोलिंग पर्सनल की ट्रेनिंग, सेक्टर-जोनल मेजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग की व्यवस्था करा ली जाए। पोलिंग पर्सनल की ट्रेनिंग के साथ ही उप जिलाधिकारी, अपर नगर मेजिस्ट्रेट और तहसीलदार भी ट्रेनिंग लेना सुनिश्चित करें। पोलिंग पर्सनल की ट्रेनिंग केकेसी कॉलेज में कराई जाएगी।

वाई-फाई राउटर लगाए जाएंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की पोलिंग पार्टी रवानगी के समय या काउंटिंग के समय अत्यधिक भीड़ के कारण मोबाइल नेटवर्क फेल हो जाता है। निर्देश दिए गए की सभी स्थलों पर कई सर्विस प्रोवाइडर के वाई-फाई राउटर लगवाए जाएं।

सीडीओ बने नोडल

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए की सभी इंटर कॉलेजों में कक्षा 11 व कक्षा 12 के बच्चों के माध्यम से लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए।

10 दिन में व्यवस्थाएं बेहतर

जो बूथ जिस विभाग के हैं, वहां की सभी व्यवस्था उसी विभाग के द्वारा की जानी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी बूथों पर रैंप की व्यवस्था, पेयजल, महिला व पुरुष के अलग अलग शौचालय, बिजली व्यवस्था, फर्नीचर व शेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। हर बूथ पर 1.1 महिला व पुरुष शौचालयों की व्यवस्था रहेगी। सभी व्यवस्थाएं 10 दिन के अंदर सुनिश्चित की जाएं।

पोलिंग बूथ की जानकारी लें

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की वेबसाइट पर जाकर अपने पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त लिंक पर जाने के बाद एपिक नंबर या मोबाइल नंबर या अपना नाम पिता का नाम दर्ज करके मतदाता पर्ची निकली जा सकती है। अगले 7 दिन यह अभियान चलाया जाएगा, जिसमे जनपदवासी अपना नाम मतदाता सूची में देखना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वोटर पर्ची के वितरण से पहले एक पर्ची का वितरण कराया जाएगा, जिसमे जनपदवासियों के नाम जिला निर्वाचन अधिकारी का संदेश भी होगा।