लखनऊ (ब्यूरो)। मोतीनगर निवासी अश्वनी कुमार ने प्रार्थनापत्र देते हुए शिकायत दर्ज कराई कि नाका के विजयनगर में भूखंड संख्या-2 पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बेसमेंट की खोदाई व निर्माण कराया जा रहा है। इस पर वीसी ने जोनल अधिकारी को निर्देश दिए कि जोनल अधिकारी के नेतृत्व में टीम मौके पर जाकर सत्यापन करे और उसके आधार पर कदम बढ़ाए।

26 मामले आए सामने

एलडीए में जनता अदालत/प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान रजिस्ट्री, फ्री होल्ड, नामांतरण व अवैध निर्माण आदि से संबंधित 26 प्रार्थनापत्र आए, जिनमें सात मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी मामलों के निस्तारण के संबंध में वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा समय-सीमा निर्धारित करते हुए अधिकारियों को कार्रवाई को कहा गया।

ये शिकायतें आईं

कृष्ण प्रताप सिंह ने प्रार्थनापत्र दिया कि शंकरपुरवा प्रथम वार्ड के अंतर्गत ग्राम-बहादुरपुर की भूमि खसरा संख्या-114 अभिलेखों में अतिरिक्त घोषित शहरी सीलिंग में दर्ज है, जिस पर अवैध रूप से कॉम्पलेक्स, हॉस्पिटल एवं आवासीय निर्माण कर कब्जा किया गया है। वीसी ने जोनल अधिकारी को संयुक्त टीम बनाकर स्थल निरीक्षण करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संदीप सैनी द्वारा बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एच स्थित आश्रयहीन भवन संख्या-एस-1/162 के अवशेष भुगतान, रजिस्ट्री व कब्जे के संबंध में प्रार्थनापत्र दिया गया।

अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई

बफातन अंसारी द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि उन्हें बसंतकुंज योजना के सेक्टर-बी में भूखंड संख्या-291 आवंटित है, जिसकी समस्त धनराशि का ओटीएस के अंतर्गत आवेदन करके भुगतान किया जा चुका है लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई है। इस पर वीसी ने अधिकारियों को एक सप्ताह में मामले का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। विजय बहादुर द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-3 में भवन संख्या-3/605 की रजिस्ट्री के संबंध में दिये गये प्रार्थनापत्र पर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए। जनता अदालत में विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, प्रिया सिंह, डीके सिंह, श्रद्धा चौधरी, देवांश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।