लखनऊ (ब्यूरो)। वहीं, वोटर्स भी अपने मुद्दों के साथ तैयार हंै। चुनाव को देखते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट भी अपनी 'राजनीटीÓ परिचर्चा के तहत वोटर्स के बीच जाकर उनका मन टटोलने का काम कर रहा है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी का आयोजन शनिवार को चौक स्थित केजीएमयू में किया गया। इस दौरान यहां मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग परिचर्चा में शामिल हुए। सभी ने स्पष्ट कहा कि ओपीएस, आउटसोर्स वेतन विसंगति, महिला हेल्थ वर्कर का ध्यान समेत हेल्थ सेक्टर पर नई सरकार का फोकस होना चाहिए।

पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो
इस परिचर्चा के दौरान वोटर्स बोले कि नई सरकार को पुरानी पेंशन यानि ओपीएस को वापस लाना चाहिए। सरकार द्वारा लाई गई न्यू पेंशन स्कीम से कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। जिसको लेकर कर्मचारी लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, इसलिए जो भी नई सरकार आये उसे ओपीएस पर काम करना चाहिए।

आउटसोर्स कर्मचारियों का रखें ध्यान
परिचर्चा में आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्या का प्रमुखता से उठाया गया। वोटर्स बोले कि आउटसोर्स रोजगार का माध्यम या कोई अभिशाप है क्योंकि आउटसोर्स का कर्मचारी एक दैनिक मजदूर से भी कम कमा पाता है। जिससे उनको घर चलाने में समस्या आती है। वेतन विसंगति सबसे बड़ी समस्या है। नई सरकार से उम्मीद है कि वो आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाए ताकि किसी का नुकसान न हो।

अस्पतालों में हो क्रेच की सुविधा
परिचर्चा में महिलाओं ने कहा कि अस्पतालों या ऑफिस जाने वाली महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर जिनके छोटे बच्चे होते हैं, इसलिए वर्क प्लेस में क्रेच की सुविधा होनी चाहिए। इसके अलावा महिला सुरक्षा पर सख्ती से काम होना चाहिए।

युवा राजनीति में आएं
परिचर्चा में शामिल युवाओं ने कहा कि राजनीति में अधिक से अधिक युवाओं को आना चाहिए, ताकि युवाओं के हक की बातों को प्रमुखता को उठाया जा सके। इसके लिए साफ छवि और काम करने वाले युवाओं को आगे आना चाहिए। वोटर्स को भी ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। युवा देश होने का फायदा भी युवाओं को मिले। उनके पास नया विजन और काम करने का जज्बा होता है। राजनैतिक पार्टियों को भी युवाओं को आगे लाना चाहिए।

रोजगार पर ध्यान दे
परिचर्चा के दौरान वोटर्स ने बताया कि इस बार के चुनाव में रोजगार भी एक बड़ा मुद्दा होगा। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। आउटसोर्स युवाओं का दोहन करने का जरिया बन गया है। इसपर रोक लगनी चाहिए। खाली पदों को समयबद्ध तरीके से भरना चाहिए। ताकि युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े।


ये रहे अहम मुद्दे
1. रोजगार पर गंभीरता से काम हो।
2. ओपीएस को वापस लाया जाये।
3. आउटसोर्स कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर हो।
4. स्वास्थ्य और शिक्षा का बजट बढ़ाया जाये।
5. समान कार्य वेतन लागू किया जाये।
6. महिलाओं के हितों का ध्यान रखा जाये।


जो पार्टी ओपीएस को वापस लाने का वादा करेगी, वोट उसी को जाएगा क्योंकि इससे कर्मचारियों को काफी नुकसान हो रहा है। नई सरकार को कर्मचारियों को हितों को ध्यान में रखकर पॉलिसी बनानी चाहिए।
- प्रदीप गंगवार

जो भी नई सरकार आये उसे आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखना चाहिए। उनकी वेतन विसंगति को दूर करना चाहिए ताकि वो भी आसानी से अपना घर चला सकें।
- सतेंद्र सिंह

अस्पतालों में महिला कर्मचारियों के लिए क्रेच की भी सुविधा होनी चाहिए ताकि उनके बच्चे वहां सुरक्षित रह सके और मां आसानी से काम कर सकें।
- यदुनंदिनी सिंह

सरकार को हेल्थ सेक्टर में रोजगार को बढ़ावा देना चाहिए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। खाली पदों को भरा जाना चाहिए।
- अजीत प्रताप

रोजगार इसबार चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है। वोट उसे ही मिलेगा जो युवाओं को समयबद्ध रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी देगा।
- बलराम श्रीवास्तव

सरकार को हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर का बजट बढ़ाना चाहिए। क्योंकि यह सेक्टर ग्रोथ करेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा। इसलिए वोट देश का विकास करने वाली सरकार को ही।
- सुनील कुशवाहा

नई सरकार से यही उम्मीद है कि वो रोजगार, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर काम करेगी। ताकि देश आगे बढ़ सके।
- विष्णु चंद्र

वन नेशन वन इलेक्शन पर बात होनी चाहिए। इससे समय और पैसा दोनों बचेगा। साथ ही अधिक से अधिक लोग वोट देने में निकलेंगे।
- सुरेश सिंह

नई सरकार से यही उम्मीद है कि वो महिला सुरक्षा पर सख्ती से काम करेगी। खासतौर पर कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून होने चाहिए।
- अमित श्रीवास्तव

महिला सुरक्षा, रोजगर, टैक्स में छूट आदि मुद्दों पर सरकार को काम करना चाहिए। जो इन मुद्दों पर काम करेगा मेरा वोट उसी को जाएगा।
- श्रुति सिंह

वोट फॉर बेस्ट
आने वाले लोक सभा चुनाव में वोटर्स को अपने मुद्दों को ध्यान में ही रखकर वोट करना चाहिए। जिस प्रत्याशी की साफ-सुथरी छवि और विकास को लेकर उसका विजन क्लीयर हो, उसी को वोट करना चाहिए। सभी से अपील है कि वोटिंग के दिन अपने-अपने घरों से निकल कर वोट जरूर करें क्योंकि आपका किमती वोट मजबूत सरकार का गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
- तुषार चेतवानी