लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी का शायद ही कोई ऐसा एरिया हो, जहां के लोग स्ट्रीट डॉग्स से परेशान न हों। गोमतीनगर, जानकीपुरम समेत कई इलाके ऐसे हैं, जहां लोगों खासकर बच्चों को घर से बाहर अकेले निकलने में डर लगता है। इतना ही नहीं, रात के वक्त तो स्थिति बेहद खतरनाक हो जाती है। स्थानीय निवासियों की ओर से कई बार इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग और अधिकारियों के सामने अपना दर्द रखा गया, लेकिन आज तक उन्हें मरहम नहीं मिल सका है। गुजरते वक्त के साथ हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं।

अपना दर्द किया बयां

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से स्ट्रीट डॉग्स की समस्या को लेकर एक अभियान शुरू किया गया है। जिससे राजधानी के अलग-अलग इलाकों से लोग जुड़ चुके हैं और स्ट्रीट डॉग्स को लेकर अपना दर्द बयां कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्थिति बेहद खतरनाक हो चुकी है और आए दिन स्ट्रीट डॉग्स लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। लोगों की यही मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण किया जाए।

एरिया 1

जानकीपुरम की समस्या

जानकीपुरम के शिवम सिटी इलाके में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। उनकी परेशानी की वजह है स्ट्रीट डॉग्स का आतंक। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दिन हो या रात, हर वक्त स्ट्रीट डॉग्स के हमले का खतरा बना रहता है। कई बार तो स्ट्रीट डॉग्स बच्चों पर हमला कर देते हैं, जिसकी वजह से अब बच्चों को घर से बाहर अकेले निकलने नहीं दिया जाता है।

एरिया 2

गोमती नगर में भी खतरा

गोमती नगर में घनी आबादी वाली एल्डिको ग्रीन्स कॉलोनी की बात की जाए तो यहां भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। इस कॉलोनी में भी स्ट्रीट डॉग्स का खौफ बना रहता है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि लंबे समय से स्ट्रीट डॉग्स की समस्या बनी हुई है। आए दिन इनके हमलों में महिलाएं एवं बच्चे घायल हो रहे हैं। रात के वक्त तो ये वाहन सवारों को दौड़ा भी लेते हैं। पत्रकारपुरम में रहने वाले लोग भी स्ट्रीट डॉग्स के हमले से परेशान हैं।

एरिया 3

गोमती नगर विस्तार में भी परेशानी

खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग से लेकर कामख्या मंदिर तक पूरी रोड पर स्ट्रीट डॉग्स की भरमार रहती है। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों के मन में खासा डर बना रहता है। कई बार तो स्ट्रीट डॉग्स का झुंड वाहन सवारों या पैदल गुजरने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं और उन्हें घायल कर देते हैं। सबसे ज्यादा खतरा स्कूल जाने वाले बच्चों को रहता है। इस समस्या का तुरंत निस्तारण किए जाने की जरूरत है।

एरिया 4

पीजीआई में भी आतंक

रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान 2, तेलीबाग जैसे अन्य मोहल्लों में भी स्ट्रीट डॉग्स की समस्या बेहद गंभीर हो चुकी है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि स्ट्रीट डॉग्स की वजह से पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है। कई बार स्ट्रीट डॉग्स कार का कवर या बाइक की सीट तक फाड़ देते हैं। इन पर शिकंजा कसा जाना बेहद जरूरी है।

बोले लोग

मेरे एरिया में लंबे समय से स्ट्रीट डॉग्स की समस्या बनी हुई है। इनकी वजह से घर से बाहर निकलने में डर लगता है। जल्द से जल्द यह समस्या दूर होनी चाहिए।

सुधांशु मिश्रा, जानकीपुरम विस्तार

स्ट्रीट डॉग्स के कारण सबसे अधिक खतरा बच्चों को रहता है। आलम यह है कि बच्चे घर से बाहर निकलने तक में डरते हैं।

हिमांशु मिश्रा, शिवम सिटी, जानकीपुरम विस्तार

स्ट्रीट डॉग्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये आए दिन किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं। स्ट्रीट डॉग्स को लेकर ठोस एक्शन लेने की जरूरत है।

मो। इस्लाम अंसारी, कौशलपुरी, गोमतीनगर

स्ट्रीट डॉग्स के कारण घर से बाहर निकलने में कई बार सोचना पड़ता है। कई बार तो रोड पर खेलने के दौरान डॉग्स दौड़ा लेते हैं।

आदित्य कश्यप, पत्रकारपुरम

स्ट्रीट डॉग्स के कारण बहुत डर लगता है। साइकिलिंग के दौरान ये दौड़ा लेते हैं। पैरेंट्स के साथ ही घर से बाहर निकलते हैं।

अंश, पत्रकारपुरम