लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम के मद्देनजर हो रही तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि चंद्र दर्शन के अनुसार इस वर्ष मोहर्रम का माह 7 या 8 जुलाई 2024 से प्रारंभ होना है और 12वीं मोहर्रम तक विशेष रूप से संवेदनशील है।

मार्ग प्रकाश की व्यवस्था बेहतर हो

डीएम ने निर्देश दिए कि जुलूसों के दृष्टिगत मार्ग प्रकाश की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए विद्युत विभाग व नगर निगम के अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी के साथ सर्वे करते हुए खराब स्ट्रीट लाइट को बदलवाएं। उक्त के साथ ही बारिश के मौसम के दृष्टिगत जिन जुलूस रूटों पर जल भराव की संभावना है, वहा पर जल निकासी के लिए पंप की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर, झंडिया यदि कहीं लगायी या चस्पा की जाती हैं तो उन्हे प्राथमिकता के आधार पर हटवाया जाए। सड़क के किनारे भवन निर्माण संबंधी सामग्री कहीं पर एकत्र हो तो उसे भी हटवाया जाए।

शांति व्यवस्था पर फोकस

डीएम ने कहा कि विभागीय व्यवस्थाओं के अभाव में शांति व्यवस्था पर कोई समस्या न उत्पन्न हो। इन विभागों के उच्चाधिकारियों द्वारा चौकी नक्खास व चौकी हुसैनाबाद पर स्थापित कंट्रोल रूम में तीन शिफ्टों में अपने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती कर पूर्ण विवरण सहित अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को समय से उपलब्ध कराएं।

पानी का छिड़काव कराया जाए

डीएम ने मोहर्रम की तारीखों में निकाले जाने वाले जलूसों के मार्गों पर समुचित सफाई, चूने का छिड़काव, पानी का छिड़काव, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, पैचवर्क मरम्मत तथा टूटी सड़कों की मरम्मत समयानुसार कराने, छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिए गैंग की तैनाती एवं पानी के टैंकर की व्यवस्था एवं छिड़काव कराने के निर्देश दिए। लेसा को निर्देश दिए कि पुराने लखनऊ के संपूर्ण क्षेत्र में बिजली के खंभों से लटके-टूटे तारों को ठीक कराने की व्यवस्था कराई जाए। चिकित्सा विभाग के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जलूसों के दौरान एंबुलेंस तथा डाक्टरों की टीम की व्यवस्था रहे। जुलूस के मार्ग पर एवं मजलिसों के स्थानों पर भी टैंकरों की व्यवस्था कराई जाए। डीएम ने नागरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी थाना क्षेत्रों में शान्ति समितियों व विशेष पुलिस अधिकारियों की बैठक कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे।