लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में आयोजित होने जा रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद चार सेक्टर्स का दायरा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इन सेक्टर्स में होटल इंडस्ट्री, ईको टूरिज्म, लघु व मध्यम उद्योग एवं रियल एस्टेट सेक्टर शामिल हैैं। इन चारों सेक्टर्स में निवेश से जुड़े दर्जनों प्रस्ताव आ चुके हैैं। सेरेमनी के बाद कई प्रोजेक्ट्स धरातल पर इंप्लीमेंट भी होते हुए नजर आएंगे।

648 होटल्स का भूमि पूजन

होटल इंडस्ट्री की बात की जाए तो करीब 648 प्रस्ताव सामने आए हैैं। इसके अंतर्गत क्राउन प्लाजा ग्रुप लखनऊ में होटल खोलेगा, जिस पर करीब 170 करोड़ का निवेश होगा। इसके साथ ही इटौंजा के पास बहरौरा गांव में रिजॉर्ट बनाने का काम भी शुरू हो गया है। देवा रोड पर फिल्म स्टूडियो भी तैयार होगा। इसके साथ ही कई अन्य प्रस्ताव भी होटल इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैैं।

ईको टूरिज्म के भी प्रस्ताव

ईको टूरिज्म की बात की जाए तो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में छह प्रस्ताव सामने आए हैैं। इसके साथ ही एडवेंचर टूरिज्म के चार प्रस्ताव आए हैैं। पूरी संभावना है कि जल्द ही सभी प्रोजेक्ट्स पर काम भी शुरू हो जाएगा। 18 प्रस्ताव कंवोकेशन सेंटर से जुड़े आए हैैं।

100 करोड़ के प्रस्ताव

एमएसएमई सेक्टर की बात की जाए तो करीब 100 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट सामने आए हैैं। नमकीन, मेडिकल किट फैक्ट्री से रिलेटेड भी प्रोजेक्ट्स आए हैैं और इनकी कंपनियों ने अपने प्रोजेक्ट्स को धरातल पर लाने के लिए काम भी शुरू कर दिया है। गजानन एग्रो फूड की ओर से करीब 5 करोड़ के निवेश का प्रोजेक्ट दिया गया है और इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है।

20 हजार करोड़ के निवेश

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े निवेशकों को एक मजबूत प्लेटफॉर्म मिलने जा रहा है। करीब 20 हजार करोड़ के ऐसे निवेश आए हैैं, जो नई टाउनशिप, ग्रुप हाउसिंग से जुड़े हुए हैैं। जिससे आने वाले समय में राजधानी की जनता का आवास का सपना पूरा करना काफी आसान हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, एलडीए की ओर से भी अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर निवेशकों की तलाश शुरू कर दी गई है। इन प्रोजेक्ट्स की निवेश राशि करीब 2500 करोड़ रुपये है।

युद्धस्तर पर चल रहीं तैयारियां

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मद्देनजर शहर में की जा रही तैयारियों एवं सजा-सज्जा कार्यों के संबंध में बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि पेड़ों पर लाइट्स अच्छी संख्या में लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि स्मारक समिति के पत्थरों की कटर पॉलिशिंग व हॉर्टिकल्चर कार्य अच्छे से कराए जाएं। जी20 रोड पर टूटे हुए रिटर्निंग वॉल को तत्काल सही करा लिया जाए।

अवैध होर्डिंग्स हटाई जाएं

मंडलायुक्त ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हजरतगंज और हेरिटेज एरिया के संपूर्ण क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स एवं अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। लोहिया चौराहा पुल व आईजीपी के अपोजिट साइड वॉल पेंटिंग अच्छी से होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था बेहतर रहनी चाहिए। सभी सफाई कर्मचारी ड्रेस कोड में ही रोड्स पर नजर आएं। रोड्स पर नगर निगम की जंग लगी गाड़ियां नहीं दिखनी चाहिए साथ ही पेड़ों की कटाई-छटाई व फुटपाथ की अच्छे से धुलाई व साफ-सफाई भी कराई जाए।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

निवेशकों और अतिथियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैैं। एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक सुरक्षा पुख्ता रहेगी साथ ही कई प्वाइंट्स पर सीसीटीवी भी लगाए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही आईजीपी परिसर में भी पुलिसकर्मियों एवं स्पेशल फोर्सेस की टीम मौजूद रहेगी। वहीं दूसरी तरफ, अतिथियों और निवेशकों के स्वागत के लिए होटल भी तैयार हैैं। करीब 20 से अधिक होटल्स में अतिथियों के स्वागत की तैयारी हुई है। अलग-अलग होटल्स मिलाकर 400 से अधिक कमरे बुक किए गए हैैं। अतिथियों और निवेशकों को एयरपोर्ट से आईजीपी या होटल तक लाने ले जाने के लिए भी तीन या चार हजार से अधिक गाड़ियां बुक की गई हैैं।