लखनऊ (ब्यूरो)। आखिरकार इंतजार समाप्त हुआ। महीने के आखिरी सप्ताह से एलडीए की सुल्तानपुर रोड योजना शेप लेने लगेगी। दरअसल, एलडीए को करीब 300 करोड़ रुपये मिले हैैं, जिसके बाद अब एलडीए की ओर से योजना को डेवलप करने के लिए जमीन खरीदने का काम शुरू किया जाएगा।

आवास का सपना होगा पूरा

एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड के दोनों तरफ आवासीय और कॉमर्शियल पॉकेट्स डेवलप किए जाने की तैयारी की गई है। इसके साथ ही यहां पर छोटे फ्लैट्स और प्लॉट्स की भी सुविधा दी जाएगी। जिससे लोग आसानी से यहां पर घर या जमीन खरीद सकेंगे। जमीनों के रेट को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। योजना डेवलपमेंट शुरू होने से पहले इसको लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक होगी।

चार-चार हजार प्लॉट्स

सुल्तानपुर रोड के बायें और दायीं तरफ लांच होने वाली दोनों योजनाओं में चार-चार हजार प्लॉट्स निकाले जाने की तैयारी हो रही है। जहां पर प्लॉट्स निकाले जा रहे हैैं, वहां पर जनता से जुड़ी सुविधाओं को भी डेवलप किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से बेहतर रोड्स, जल निकासी की व्यवस्था, ग्रीनरी, प्ले ग्राउंड इत्यादि शामिल हैं।

ईडब्ल्यूएस समेत हजारों फ्लैट्स

दोनों योजनाओं में प्लॉट्स के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस समेत 25 हजार फ्लैट्स की भी सुविधा दी जाएगी। मिनिमम फ्लैट की कीमत 10 लाख होगी, वहीं इसके बाद पब्लिक अपने बजट के हिसाब से फ्लैट खरीद सकेगी। जो फ्लैट तैयार किए जाएंगे, उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। योजनाओं को इस तरह से डेवलप किया जा रहा है कि पब्लिक को बेहतर कनेक्टिविटी रहे। यहां पर ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी को डेवलप किया जाएगा साथ ही किसी भी कीमत पर अतिक्रमण की समस्या को पनपने नहीं दिया जाएगा।

पब्लिक की खासी डिमांड

सुल्तानपुर रोड योजना को लेकर अभी से ही पब्लिक डिमांड सामने आने लगी है। लोग इस रूट पर लंबे समय से आवासीय योजना की डिमांड कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए ही एलडीए की ओर से यहां पर आवासीय और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट लाया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि अन्य योजनाओं को किस तरह से इससे कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं, एलडीए की ओर से अपनी पुरानी योजनाओं को भी नए सिरे से डेवलप करने को लेकर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। पुरानी योजनाओं में पब्लिक फैसिलिटी को डेवलप किया जाएगा।

अब कार्रवाई होगी तेज

एलडीए की ओर से अपनी जमीन तलाशने का काम भी शुरू कर दिया गया है। अकबरनगर के बाद अब अन्य एरियाज में भी एलडीए की ओर से जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने जा रही है। इसके लिए जमीनी स्तर पर सर्वे भी शुरू करा दिया गया है। जिस तरह से अकबरनगर फर्स्ट और सेकंड में ध्वस्तीकरण अभियान चला है, ठीक उसी तरह उन इलाकों में भी अभियान चलाया जाएगा और लोगों को पीएम आवास इत्यादि में शिफ्ट किया जाएगा।

सुल्तानपुर रोड योजना को डेवलप करने को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है। प्राधिकरण को पैसा मिल चुका है, ऐसे में अब जमीन खरीदने का काम शुरू किया जा रहा है।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए