लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ तो कई ऐसी मार्केट्स हैैं, जहां एक भी यूरिनल की सुविधा नहीं है, वहीं भूतनाथ मार्केट में व्यापारियों की ओर से अपने स्तर पर ही यूरिनल की व्यवस्था कराई गई है। व्यापारियों का कहना है कि सरकारी सिस्टम को भी इस व्यवस्था की तरफ ध्यान देना चाहिए, ताकि यह व्यवस्था बेहतर हो सके।

सालों से चली आ रही व्यवस्था

व्यापारियों की ओर से कई साल पहले यूरिनल की व्यवस्था अपने स्तर से कराई गई थी। घनी मार्केट होने के बावजूद यहां पर सिर्फ तीन यूरिनल हैैं। व्यापारियों का कहना है कि पिछले 15 साल से यही व्यवस्था चली आ रही है और अभी तक सरकारी सिस्टम की ओर से एक भी यूरिनल की व्यवस्था नहीं कराई गई है।

सफाई भी खुद कराते हैं

व्यापारियों का कहना है कि दो से तीन दिन में यूरिनल की सफाई कराई जाती है। अगर यूरिनल की सफाई की नियमित व्यवस्था करा दी जाए तो काफी राहत मिल सकती है। व्यापारियों का यह भी कहना है कि यूरिनल में पानी के भी प्रॉपर इंतजाम किए जाने चाहिए।

संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत

व्यापारियों का कहना है कि इस मार्केट में 500 से अधिक दुकानें हैैं। अगर एक दुकान में दो मेल कर्मचारी काम करते हैैं तो यह संख्या एक हजार के आसपास पहुंच जाती है। इसके साथ ही 600 से अधिक व्यापारी भी हैैं साथ ही चार से पांच हजार डेली कस्टमर्स का फुटफॉल भी होता है। ऐसे में यूरिनल की संख्या को बढ़ाए जाने की जरूरत है।

बोले व्यापारी

हमारी ओर से ही यूरिनल की व्यवस्था कराई गई है। इसके अतिरिक्त सरकारी सिस्टम की ओर से कोई भी यूरिनल संबंधी सुविधा नहीं दी गई है।

देवेंद्र गुप्ता

मार्केट में यूरिनल की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है। घनी मार्केट होने के कारण अभी यूरिनल की संख्या कम है।

उत्तम कपूर

अगर यूरिनल की संख्या बढ़ जाए तो साफ है कि व्यापारियों के साथ दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों और मेल ग्राहकों को राहत मिलेगी।

अरशद

यूरिनल की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही उनकी साफ-सफाई के भी इंतजाम किए जाने की जरूरत है।

आशीष बंसल

यूरिनल की व्यवस्था की जाए साथ ही उसमें पानी का भी इंतजाम किया जाए। अगर पानी नहीं होगा तो यूरिनल का कोई फायदा नहीं है।

मोहित गर्ग

मार्केट में यूरिनल की व्यवस्था को जल्द से जल्द बेहतर किया जाना चाहिए। अभी तो स्थिति बहुत बेहतर नहीं है।

लवकुश

यूरिनल की व्यवस्था अगर बेहतर नहीं होगी तो इमरजेंसी कंडीशन में लोगों को इधर-उधर जाना पड़ेगा। इस व्यवस्था पर ध्यान देना होगा।

पवन सिंह

हमारी ओर से लंबे समय से यूरिनल की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया गया है।

मनप्रीत सिंह

सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स

हमारी तरफ भी जो मार्केट हैै, उसमें यूरिनल की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को खुले में जाना पड़ता है।

राकेश, अमौसी

मेरी तरफ दो से तीन शॉपिंग कॉम्प्लैक्स हैं और उनमें यूरिनल की संख्या बेहद कम है। इस तरफ ध्यान देना होगा।

साकेत, रश्मि खंड

जिन मार्केट्स में यूरिनल की सुविधा है, वहां पर सफाई के भी इंतजाम किए जाने की जरूरत है। गंदे यूरिनल का यूज किए जाने से बीमारियां फैल सकती हैैं।

संदीप, गोमतीनगर