लखनऊ (ब्यूरो)। जनेश्वर मिश्र पार्ककेबाहर मंगलवार को स्केटिंग करते एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नामिश की सड़क हादसे में हुई मौत के 24 घंटे बाद उसी रोड पर बुधवार सुबह स्कूली ड्रेस में कुछ स्टंटबाज बैगर नंबर प्लेट की बाइक से पहुंचे। वे तेज रफ्तार में स्टंटबाजी कर पाते, इससे पहले ही कुछ जागरूक लोगों ने उन्हें रोक लिया। पकड़े जाने के भय से स्टंटबाज वहां से रफूचक्कर हो गए। हालांकि, इस दौरान स्टंटबाजी पर अंकुश लगाने में गोमती नगर विस्तार थाना पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है।

कैमरा देख भागे स्टंटबाज

बुधवार सुबह हादसे वाली रोड पर स्कूली ड्रेस में बगैर नंबर प्लेट की बाइक के कुछ युवक स्टंटबाजी करने पहुंचे थे। इस दौरान वे यातायात नियमों का उल्लंघन कर हुए साइलेंसर से तेज आवाज निकाले लगे। साइलेंसर की आवाज सुनकर कुछ राहगीर जब स्टंटबाजों के पास पहुंचे, तो वे अर्लट हो गए। इस बीच लोगों ने स्टंटबाजों को घेर मोबाइल कैमरे से वीडियोग्राफी शुरू कर दी। नाम पूछने और स्टंटबाजी के सवाल करने पर वे टाल मटोल करते रहे, लेकिन कैमरा देख पकड़े जाने के डर से स्टंटबाज वहां से भाग निकले।

तीन स्पोर्ट्स बाइक सीज

घटना केअगले दिन आलाधिकारी घटनास्थल का मुआयना करने गए। इस दौरान पुलिस टीम दोपहर से देर शाम तक पेट्रोलिंग करती दिखाई पड़ी। इस बीच स्टंट का प्रदर्शन करने पहुंचे बाइक सवार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर स्टंटबाज इधर-उधर की बातें कर पुलिस का ध्यान भटकाने की जुगत करने लगे। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टंटबाजों की तीन स्पोर्ट्स बाइक सीज कर दीं। प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी ने बताया कि युवकों से गाड़ी के पेपर मांगे गए, तो उनके पास बाइक के पेपर नहीं मिली। इसके बाद स्टंटबाजों की स्पोर्ट्स बाइक सीज कर उन्हें सख्त हिदायत दी गई।

यहां लगता है जमावड़ा

शहर के रिहायशी क्षेत्र के अलावा पुराने लखनऊ से स्टंटबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर आए-दिन वायरल होते रहते हैं। खासतौर पर पुराने लखनऊ के हैरिटेज जोन छोटा इमामाबाड़ा, रूमीगेट, न्यू पक्का लाल पुल, रूमी दरवाजा के अलावा शाहमीना शाह रोड, डालीगंज पुल, हुसैनगंज फ्लाईओवर, नाका पुल, दुबग्गा जागर्स पॉर्क के पीछे सुनसान रोड़ पर अक्सर स्टंटबाजों का गुट जमा होता है। वहीं, देर रात नशे में धुत रईसजादों की हजरतगंज के जॉपलिंग रोड चौराहे के पास भीड़ एकत्र होती है।

धारा 144 लागू, फिर भी खौफ नहीं

राजधानी में धारा-144 लागू है। बावजूद इसकेयुवक गुट बनाकर स्टंटबाजी करते रहते हैं। इनको पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ये युवक फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, वाट्सएप पर स्टंटबाजी का प्रदर्शन कर लाइक और कमेंट पाने की चाहत रखते हैं, लेकिन उनकी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की सनक का खामियाजा कई बार दूसरों को भुगतना पड़ता है।

पूरे रूट पर बैरिकेडिंग

पूर्वी डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे को देखते हुए जी-20 तिराहे से लेकर शहीद पथ मोड़ तक बैरिकेडिंग की जा रही है। इसकेअलावा, जनेश्वर मिश्र पार्क केपास भी एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है। वहीं, तेज रफ्तार में गाड़ी चलने और साइलेंसर का गलत इस्तेमाल करने पर कार्रवाई किए जाने के साथ ही आरोपियों केगाड़ी सीज की जाएगी।