- कोरोना संक्रमितों के मामले में बनाया रिकार्ड

- संक्रमण के कारण 11 लोगों की गई जान

- बड़ी संख्या में डॉक्टर्स कर्मचारी आए चपेट में

LUCKNOW:

कोरोना संक्रमण का स्वरूप बुरी तरह बिगड़ चुका है। गुरुवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के 40 और डाक्टर व अन्य कर्मी संक्रमित हो गए। वहीं, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के सीएमएस कार्यालय के डॉक्टर व अन्य कर्मी समेत करीब 50 लोग संक्रमित पाए गए। इसी तरह सीतापुर रोड स्थित डॉ। राम सागर मिश्र अस्पताल में नॉन कोविड ड्यूटी कर रहे आठ डाक्टर व अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। बीते 24 घंटे में 2369 संक्रमितों के साथ संक्रमण ने एक दिन में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। पिछले वर्ष एक दिन में सर्वाधिक 1244 संक्रमितों का रिकॉर्ड था। जो एक दिन पहले ही 1333 संक्रमित लोगों के पाए जाने के बाद टूट गया था, लेकिन गुरुवार को लगभग दुगुनी संख्या में संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर शासन तक में खलबली मच गई है। इस दौरान 11 मरीजों की मौत हो गई।

केजीएमयू में अबतक 90 से अधिक संक्रमित

केजीएमयू में कोरोना से गुरुवार को 40 और डॉक्टर व अन्य कर्मी संक्रमित पाए गए। इससे पहले कुलपति व एमएस समेत दो दिन पहले 40 अन्य डॉक्टर व अन्य कर्मीभी संक्रमित हुए थे। बुधवार को कुलपति दफ्तर के दस लोग संक्रमित पाए गए थे। इस बार न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर व अन्य कर्मी भी चपेट में हैं। इससे मरीजों की भर्ती भी बंद कर दी गई है। न्यूरो सर्जरी विभाग से कुलसचिव कार्यालय, एसपीएम विभाग में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य सभी विभागों में स्क्रीनिंग जारी है।

पीजीआई में सीएमएस ऑफिस के सात कर्मीसमेत करीब 50 संक्रमित

पीजीआइ में गुरुवार को सीएमएस कार्यालय के सात, जेनेटिक्स विभाग के तीन टेक्नोलॉजिस्ट व 40 नर्सिंग स्टाफ समेत करीब 50 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह राम सागर मिश्र अस्पताल में भी करीब आठ डॉक्टर व अन्य कर्मी संक्रमित पाए गए। विभिन्न अस्पतालों में अबतक डाक्टर व अन्य कर्मी समेत दो सौ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को विभिन्न जगहों से 461 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

स्वास्थ्य महानिदेशालय के 21 कर्मचारी संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ। डीएस नेगी व उनके स्टाफ पहले से ही संक्रमित हैं। अब गुरुवार को कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय के 21 अन्य कर्मी भी संक्रमित पाए गए। इसमें स्टेट लैब, हेल्प लाइन सेवा व कंट्रोल रूम के कर्मचारी भी शामिल हैं। इसी तरह अमीनाबाद दवा मंडी के 25 से ज्यादा व्यापारी संक्रमित पाए गए। बुधवार को 45 वर्षीय एक दवा व्यापारी की मौत भी हो चुकी है।