लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को दो मासूम भाई-बहन समेत ननद-भाभी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पहले मामले में बिजनौर में अनूप खेड़ा किसान पथ अंडर पास के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने पैदल सड़क पार कर रही सुषमा वर्मा (45) और विनीता वर्मा (42) को रौंदा दिया। दोनों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, इटौंजा के महोना रोड पर भारत फायर वर्क्स के पास बुलेट सवार दंपती को डीसीएम से पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बुलेट सवार मासूम भाई-बहन छटक कर सड़क पर गिर पड़े और डीसीएम के पहिए के नीचे आने से दोनों की मौत हो गई।

दर्शन कर लौट रही थीं वापस

इंदिरानगर सर्वोदय नगर निवासी सुषमा वर्मा भूतनाथ मीना मार्केट की रहने वाली ननद विनीता वर्मा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर से दर्शन कर प्राइवेट टूरिस्ट बस से वापस लौट रही थीं। बिजनौर में बस चालक ने अनूप खेड़ा स्थित किसान पथ अंडर पास के पास उन्हें बस से उतार दिया। वह घर जाने के लिए अन्य वाहन की तलाश में सड़क पार कर रही थीं। इसी बीच एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दोनों को रौंद लिया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को फौरन लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। बिजनौर प्रभारी ने बताया कि महिलाओं के पास मिले मोबाइल से उनकी शिनाख्त की गई। वहीं, घटनास्थल से कंटेनर छोड़कर चालक फरार हो गया।

डेढ़ साल की लक्ष्मी और छह महीने धर्मवीर पर चढ़ा पहिया

इटौंजा थाना क्षेत्र के महोना रोड पर मंगलवार दोपहर बुलेट सवार दंपती को एक डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बुलेट पर सवार डेढ़ साल की लक्ष्मी और छह माह का भाई धर्मवीर उछलकर सड़क पर गिरे। इसी बीच डीसीएम का पहिया दोनों बच्चों पर चढ़ गया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि बुलेट सवार दंपती नरेश और ललनी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से डीसीएम छोड़कर फरार हुए चालक की तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है। परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

इसके अलावा अतरौली और कनकहा रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, तो एक बछरावां के रामपुर सुदौली निवासी 58 वर्षीय इजहार था। वही, दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी है। माममे में थाना प्रभारी आलोक राव ने बताया कि अतरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक भी खड़ी मिली। ऐसे में यह संभावना है कि ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। वहीं, देर रात कनकहा में रेलवे ट्रैक पर 25 वर्षीय युवक का क्षत विक्षप्त हालत में शव पड़ा मिला। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।