लखनऊ (ब्यूरो)। ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल आज है, जिसको लेकर राजधानी के हनुमान मंदिरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिरों की भव्य सजावट, श्रृंगार, महाआरती और भंडारा आदि का आयोजन किया जाएगा। वहीं, जगह-जगह भंडारे लगाए जाएंगे। मंदिरों के कपाट तड़के भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस दौरान पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रहेगी।

तड़के खुल जायेंगे मंदिरों के कपाट

हनुमान सेतु मंदिर के कपाट रात 12 बजे से भक्तों के लिए खुल जाएंगे, जो मंगलवार रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। गर्मी से बचाने के लिए पंडाल और मैट बिछाने के साथ कूलर की भी व्यवस्था की गई है। नए पार्किंग स्थल से भक्तों को एंट्री दी जायेगी। साथ ही हर भक्त को लड्डू का प्रसाद दिया जाएगा। वहीं, अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर में बड़ा मंगल का मेला चल रहा है। मंदिर के कपाट सुबह3 बजे खोल दिए जाएंगे और सुबह 6 बजे महाआरती की होगी। भंडारा का आयोजन भी होगा। गर्मी से बचाव के विशेष इंतजाम किए गये हैं। इसके अलावा, बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, चौक स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर, मेडिकल कॉलेज स्थित छांछी कुंआ हनुमान मंदिर, अमीनाबाद हनुमान मंदिर, हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समेत अन्य जगहों पर भी बड़ा मंगल को विशेष आयोजन किया जाएगा।

भंडारे का होगा आयोजन

पहले बड़ा मंगल को लेकर राजधानी में जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसको लेकर लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधिकतर मंदिरों द्वारा भी भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, भंडारा में भक्त पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, राजमा-चावल, कढ़ी-चावल और बूंदी आदि का वितरण किया जाएगा।