लखनऊ (ब्यूरो)। दिल्ली, गाजियाबाद के बाद अब लखनऊ की हवा पर भी पॉल्यूशन का ग्रहण नजर आने लगा है। शहर का एक्यूआई लेवल 200 के करीब पहुंच गया है, जिसे बेहद अलार्मिंग कंडीशन मानी जा सकती है। कुकरैल जैसे एरिया में एक्यूआई लेवल 150 के पार है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई लेवल का आंकड़ा और हाई हो सकता है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से अभी से ही एयर पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है।

सुबह-शाम दोनों वक्त एक्यूआई हाई

अभी तक तो देखने में आता था कि सिर्फ शाम के वक्त एक्यूआई लेवल बढ़ रहा था, लेकिन अब सुबह-शाम दोनों ही टाइम एक्यूआई लेवल में उछाल देखने को मिल रहा है। लालबाग, तालकटोरा, गोमतीनगर, कुकरैल, बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी, केंद्रीय विद्यालय अलीगंज समेत अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल का आंकड़ों में खासा उछाल आया है। जैसे-जैसे तापमान गिरेगा, एक्यूआई लेवल में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है। कई बार तो तालकटोरा और लालबाग एरिया का एक्यूआई 300 के पार भी पहुंच चुका है। हालांकि, अभी यह आंकड़ा दूर है, लेकिन कदम नहीं उठाए गए तो इस आंकड़े तक पहुंचने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा।

मंगलवार की स्थिति एक नजर में (सुबह)

एरिया एक्यूआई

तालकटोरा 251

केंद्रीय विद्यालय 189

लालबाग 204

गोमतीनगर 182

बीआर अंबेडकर यूनि। 205

कुकरैल पिकनिक स्पॉट 172

मंगलवार की स्थिति एक नजर में (शाम)

एरिया एक्यूआई

तालकटोरा 254

केंद्रीय विद्यालय 191

लालबाग 201

गोमतीनगर 181

बीआर अंबेडकर यूनि। 205

कुकरैल पिकनिक स्पॉट 154

तीन इलाकों में स्थिति ज्यादा चिंताजनक

वैसे तो राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई लेवल बढ़ रहा है, लेकिन तीन इलाकों में स्थिति ज्यादा चिंताजनक है। इन इलाकों में लालबाग, तालकटोरा और बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी एरिया शामिल है। इन तीनों ही एरिया में एक्यूआई लेवल 200 के पार पहुंच चुका है। गुजरते वक्त के साथ तीनों इलाकों में एक्यूआई लेवल लगातार ग्रोथ कर रहा है, जिसे बेहतर नहीं माना जा सकता है।

तीन दिन में बढ़ा एक्यूआई

पिछले तीन दिन में राजधानी में एक्यूआई लेवल तेजी से बढ़ा है। 29 अक्टूबर को बात की जाए तो राजधानी का ओवरऑल एक्यूआई 200 दर्ज किया गया था। जबकि 30 अक्टूबर को एक्यूआई 202 दर्ज किया गया है। वहीं मंगलवार यानि 31 अक्टूबर को एक्यूआई लेवल 198 दर्ज किया गया। भले ही मंगलवार को एक्यूआई लेवल में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन आंकड़ा 200 के करीब आसपास ही है, जिसे चिंताजनक माना जा सकता है।

पिछले साल यह रही थी स्थिति

पिछले साल 24 अक्टूबर को दिवाली थी। दिवाली से पहले एक्यूआई लेवल 200 के नीचे था, लेकिन त्योहार के बाद एक्यूआई लेवल में खासा उछाल देखने को मिला था। जहां 24 अक्टूबर को एक्यूआई लेवल 137 दर्ज किया गया था, वहीं, 25 और 26 अक्टूबर को एक्यूआई लेवल 230 पार कर चुका था। जबकि राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई लेवल 250 के पार पहुंच गया था। इसके बाद राजधानी में एक्यूआई लेवल लगातार उछाल पर रहा था। हालांकि विशेषज्ञों का कहना था कि मौसम में आए बदलाव के कारण ही एक्यूआई लेवल में उछाल देखने को मिल रहा है। उस दौरान भी सुबह और शाम एक्यूआई लेवल हाई रहा था। जिसकी वजह से सांस रोगियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

ये रहा था एक्यूआई (वर्ष 2022)

दिनांक एक्यूआई

26 अक्टूबर 235

25 अक्टूबर 246

24 अक्टूबर 137

23 अक्टूबर 163

22 अक्टूबर 175

पॉल्यूशन से करें बचाव

1-मास्क लगाकर निकलें

2-धूल प्रभावित एरियाज में न जाएं

3-सांस रोगी, सीनियर सिटीजन सावधान रहें

4-निगम को फिर से पानी का छिड़काव कराना होगा

5-निर्माण कार्यों को पूरी तरह से कवर करना होगा

5-निर्माण सामग्री रोड पर बिखरी न रहे

उठाने होंगे ये कदम

1-कंस्ट्रक्शन साइट्स को कवर किया जाना

2-कंस्ट्रक्शन साइट्स के आसपास पानी का छिड़काव

3-खुले में वेस्ट न जलाया जाए

4-रोड साइड मलबा उठान पर फोकस

5-खाली प्लॉट्स में वेस्ट न फेंका जाए