लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह के दौरान हजारों की संख्या में चालान तो काटे हैं लेकिन अगर हम वसूली की बात करें तो इसमें वह फिसड्डी ही नजर आ रही है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यातायात माह के दौरान लखनऊ में 69 हजार चालान काटे गए लेकिन वसूली सिर्फ 4 हजार रुपए की ही हो सकी है।

कहां गया एक्शन प्लान

गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व राजधानी पुलिस ने प्लान बनाया था कि जो लोग बारबार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और जिनके कई-कई चालान कट चुके हैं, उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा। छह माह बीतने के बाद भी न तो ऐसे लोगों के वाहन जब्त किए गए हैं और ना ही इनसे चालान की रकम की वसूली की गई है। राजधानी में 484 ऐसे लोग हैं जिनके वाहनों के कई-कई बार चालान काटे गए हैं। इस संख्या में धीरे-धीरे इजाफा भी होता जा रहा है।

टॉप 10 की बनी थी लिस्ट

ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जून माह में ऐसे टॉप 10 लोगों की लिस्ट तैयार की थी, जिनका 19 मई 2022 से 31 मई 2023 तक सर्वाधिक बार चालान काटा गया। इसमें जो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी वह यह थी कि यहां एक बाइक का 86, दूसरे का 68 और तीसरी बाइक का 66 बार चालान कट चुका था। इसमें सर्वाधिक चालान रॉन्ग साइड चलने और रेड सिग्नल ब्रेक करने के थे।

थानों में काउंसलिंग भी नहीं

अमूमन देखा गया है कि कई चालान कटने के बाद पुलिस गाड़ी को सीज कर देती है, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। यह भी तय किया गया था कि ऐसे लोगों की काउंसिलिंग भी की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के सूत्रों ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से ठप पड़ा है। वहीं, जब ट्रैफिक एडीसीपी से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

रोज एक हजार से अधिक चालान

गौरतलब है कि राजधानी में रोज करीब एक हजार से अधिक लोगों के चालान ट्रैफिक नियम तोड़ने पर किए जा रहे हैं। इसमें सर्वाधिक चालान रॉन्ग साइड वाहन चलाने, रेड लाइट सिग्नल न मानने और ओवरस्पीडिंग के हैं। ट्रैफिक पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दो लाख से ज्यादा वाहनों के चालान का भुगतान पेंडिंग हैं।

30 दिन में 69 हजार चालान

यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 69 हजार से अधिक चालान काटे, जिसमें से सिर्फ 4 हजार वाहनों के ही चालान का भुगतान किया गया।

शुक्रवार को इतने कटे चालान

कारण संख्या

विद आउट हेलमेट 413

नो पार्किंग 218

ओवरस्पीड 162

रेडलाइट सिग्नल 48

नंबर प्लेट से छेड़छाड़ 46

बिना लाइसेंस 19

बिना बीमा 18

रांग साइड 32

सीट बेल्ट 13

ट्रिपल सवारी 11

इनके-इतने चालान

व्हीकल चालान रजिस्टर्ड नाम

बाइक 86 एजाज

बाइक 68 सुधीर

बाइक 66 मो। इमरान

बाइक 54 ओमकार

बाइक 53 मुश्ताक

बाइक 52 रीमा

बाइक 51 रामू यादव

बाइक 50 सुशील

बाइक 49 पूजा