लखनऊ ब्यूरो: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पीजी के कई और कोर्सों के फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एमए अरेबिक एंड अरब कल्चर सिविलाइजेशन फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम 18 से 23 अप्रैल तक होगा। एमकाम फर्स्ट सेमेस्टर सीबीसीएस का एग्जाम 19 से 29 अप्रैल और एमएससी जियोलाजी फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम 21 से 29 अप्रैल तक होंगे।

एमए अरेबिक एंड अरब कल्चर फर्स्ट सेमेस्टर

18 अप्रैल- अरब कंट्रीब्यूशन टू लिट्रेचर

19 अप्रैल- अरब कंट्रीब्यूशन टू हिस्ट्रोग्राफी एंड जियोग्राफी

20 अप्रैल- अरब्स कंट्रीब्यूशन टू आर्किटेक्चर एंड अदर फाइन आट्र्स

21 अप्रैल- इंडो-अरब रिलेशन

22 अप्रैल- अरब्स इन द मार्डन स्टाइल ऑफ अरब्स

23 अप्रैल- सोसियो इकोनामिक्स सिस्टम ऑफ द अरब्स

एमकाम फर्स्ट सेमेस्टर

19 अप्रैल- अकाउंटिग थ्योरी एंड प्रैक्टिस

21 अप्रैल- वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट

23 अप्रैल- डायरेक्ट टैक्स ला एंड अकाउंट्स

25 अप्रैल- इंडियन एंड ग्लोबल बिजनेस

27 अप्रैल- मार्केटिंग मैनेजमेंट

29 अप्रैल- बिजनेस एथिक्स एंड कारपोरेट गवर्नेंस

एमएससी अप्लाइड जियोलाजी सेमेस्टर-1

21 अप्रैल- बेसिक आफ अर्थ साइंस

23 अप्रैल- सेडिमेंटोलाजी

25 अप्रैल- स्ट्रैटिजीग्राफी

27 अप्रैल- मिनरालाजी

29 अप्रैल- एनवायरमेंट एंड नेचर डिजास्टर

एलयू में आवेदन आज से

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एमएड, एमपीएड और बीपीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। अभ्यर्थी इन पाठ्यक्रमों में 10 जून तक www.lkouniv.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के प्रवेश समन्वयक प्रो। पंकज माथुर ने बताया कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1600 और एससी-एसटी वर्ग के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

20 मई तक कालेजों को संबद्धता

लखनऊ विश्वविद्यालय शैक्षिक सत्र 2022-23 में बीएड पाठ्यक्रम को छोड़कर अन्य नए महाविद्यालयों को खोलने और वर्तमान में चल रहे संस्थानों में अतिरिक्त विषयों को शुरू करने के लिए 20 मई तक ऑनलाइन संबद्धता देगा। इसके लिए शासन के आदेश पर नई समय सारिणी जारी की गई है। कॉलेजों को 30 अप्रैल तक निरीक्षण मंडल के गठन के लिए आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ। विनोद कुमार सिंह ने लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और रायबरेली के सहयुक्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर दिया है।