लखनऊ (ब्यूरो)। सोमवार को शहर के शैक्षणिक संस्थानों में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कई जगहों पर बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया तो कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए दोनों को श्रद्धांजलि दी गई। स्कूलों व कॉलेजों में बापू व शास्त्री जी के बताए रास्ते पर चलने से लेकर देश में दिए गए उनके योगदान को याद किया गया। साथ ही स्टूडेंट्स को उनके बताए रास्तों पर चलने की प्रेरणा दी गई।

लखनऊ यूनिवर्सिटी
एलयू में सांस्कृतिकी की निदेशिका प्रो। मधुरिमा लाल के निर्देशन में विवि के छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के अहिंसा परमो धर्म: विषय पर रंगारंग ओपन थिएटर प्रस्तुति दी। साथ ही सांस्कृतिकी ऑर्केस्ट्रा बैंड का भी शुभारंभ किया गया, जिसने पाश्चात्य ऑर्केस्ट्रा पर देशभक्ति के गीतों से सारा परिसर गुंजायमान कर दिया। टैगोर वाटिका में गांधी जी की स्वतंत्रता लड़ाई में नमक आंदोलन का सजीव नाट्य रूपांतर ने सभी की मुग्ध कर दिया। वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, वन्दे मातरम् आदि कई देशभक्ति गीतों ने सभी में देशभक्ति के भावो की सृजन कीं। कार्यक्रम में एलयू के कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान एलयू के सभी संकाय के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, इंदिरानगर
कॉलेज में गांधी जयंती पर भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिया गया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया

बाल निकुंज इंटर कॉलेज
गांधी जयंती के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूल की सभी शाखाओं ने भाग लिया। इस दौरान इंटरब्रांच डांस कंपटीशन का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में क्लास 9 से 12 तक के कुल 30 नृत्य समूहों से लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र मोहन दीक्षित (सेवानिवृत्त जिला जज) सह विशिष्ट अतिथि माला दीक्षित (समाजसेविका) मौजूद रहीं। कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा समेत स्कूल कर स्टाफ मौजूद रहा।

अवध कॉलेजिएट
स्कूल के प्रबंधक सर्वजीत सिंह व निर्देशिका जतिंदर वालिया ने स्कूल के स्टाफ के साथ मिलकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा कर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने छात्रों को स्वच्छता के कई पहलू से अवगत कराया। इस मौके पर बच्चों ने तंबाकू न प्रयोग करने के लिए प्रतिज्ञा ली और आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने का प्रण लिया।

सेंट जोसेफ कालेज समूह
स्कूल की राजाजीपुरम, सीतापुर रोड व रुचि खंड शाखा में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल एवं प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बच्चों को गांधी जी के बारे में बताया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने बापू की वेशभूषा धारण कर उनके भजनों को गाकर उनको नमन किया। स्कूल के आसपास के क्षेत्र में स्कूल बैंड के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें बच्चों ने अपने आसपास स्वच्छता रखने व पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का संदेश दिया। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी
एकेटीयू में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दोनों के व्यक्तित्व पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने कहा कि दोनों का पूरा जीवन देश और समाज के लिए अर्पित रहा। वहीं, कुलसचिव रीना सिंह ने कहा कि हमें गांधीजी और शास्त्री जी के जीवन को अपना आदर्श बनना चाहिए। गोष्ठी का संचालन डॉ। अनुज कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा परिसर स्थित फार्मेसी विभाग में भी जयंती मनाई गई।

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल
स्कूल के तीन हजार से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं ने अहिंसा मार्च निकालकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया। विशाल मार्च का नेतृत्व सीएमएस संस्थापक डॉ। जगदीश गांधी व डॉ। भारती गांधी ने किया। इस मौके पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान
बीएसआईपी में गांधी जयंती के मौके पर संस्थान के वैज्ञानिकों ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। संस्थान के वैज्ञानिकों व कर्मचारियों ने संस्थान व एलयू के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया।

पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल
स्कूल की सभी शाखाओं में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती बहुत हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। प्रबंधक इंजीनियर ब्रजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह, समस्त शिक्षक गण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। बापू एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्चात श्रद्धांजलि दी। स्टूडेंट्स ने दोनों के महान व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे। महात्मा गांधी जी को स्वच्छता अभियान द्वारा स्वच्छांजलि अर्पित की गई। बच्चों ने इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी पेश किए।