- पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग चौकी खरिका की घटना

- बेटे ने लगया हमले का आरोप, पिता ने किया इंकार

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : पीजीआई में मंगलवार सुबह आपसी रंजिश में एक युवक ने अपने पड़ोसी युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर मचाने पर जुटे लोगों को देख आरोपी मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए भेजा और आरोपी की तलाश में जुटी है।

खुद को घायल कर आरोपी को फंसाने की साजिश

पीजीआई पुलिस के अनुसार तेलीबाग के ब्राह्मण टोला खरिका निवासी सुंदर लाल रावत का बेटा जितेंद्र रावत का अपने पड़ोसी ओमकार रावत से पुराना विवाद है। आरोप है कि मंगलवार सुबह पुरानी बातों को लेकर जितेंद्र और ओमकार में विवाद हो गया। तैश में आए ओमकार ने जितेंद्र रावत पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें जितेंद्र के गले और हाथ में चोट आई हैं। चौकी प्रभारी तेलीबाग ने बताया कि मामला संदिग्ध है। जितेंद्र रावत ने जिस युवक ओमकार पर चाकू से हमले का आरोप लगाया है। वह उसका चचेरा भाई है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं घायल के पिता सुंदर लाल रावत का कहना है कि जितेंद्र रावत को किसी ने नहीं मारा है। उसने खुद को घायल कर ओमकार पर झूठा आरोप लगा रहा है।