लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग का फोकस सैंपलिंग बढ़ाने पर है लेकिन, मैनपॉवर की कमी से रैपिड रिस्पांस टीम की संख्या को बढ़ाया नहीं जा पा रहा है। शासन से मैनपॉवर और गाडिय़ों की डिमांड की गई है, ताकि जांचों की संख्या बढ़ाई जा सके।

39 टीमें एक्टिव

राजधानी में अभी 39 आरआरटी टीमें सैंपल लेने का काम कर रही हैं। जिसमें दो लोगों का स्टॉफ होता है। रोज 2500-2700 के करीब सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 800 के पार हो चुकी है। ऐसे में आरआरटी टीमों की कमी से सैंपल कलेक्शन में समस्या आ रही है। एक संक्रमित मिलने पर 20 से 25 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। निशांत निर्वाण ने बताया कि आरआरटी टीम को बढ़ाने के लिए मैनपॉवर की डिमांड की गई है। साथ ही गाडिय़ों की भी डिमांड की गई है।

कोरोना के 156 संक्रमित मिले

राजधानी में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा लगातार 100 के ऊपर बना हुआ है। रविवार को 156 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि, 75 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। जनपद में कोविड एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 798 हो गई है। राजधानी के पॉश इलाकों में सबसे ज्यादा संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। कोरोना के सर्वाधिक 26 संक्रमित अलीगंज इलाके में मिले हैं, जबकि आलमबाग व चिनहट में 20-20 संक्रमित मिले। वहीं, एनके रोड में 18, सरोजनीनगर में 17, टूडियागंज में 11, इंदिरानगर में 9, सिल्वर जुबली में 6 और रेडक्रास में 5 संक्रमित मिले है।

कोविड प्रोटोकाल का पालन करें

सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल के मुताबिक, स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। कोविड से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। मास्क लगाएं, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें और बार-बार अपने हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें। साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें और बेवजह घर से बाहर न निकलें।