लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के कई डिग्री कॉलेजों ने 12वीं के परिणाम देर से जारी होने की वजह से सत्र 2022-23 यूजी प्रवेश के लिए आवेदन डेट बढ़ा दी है। शहर के प्रमुख अवध गल्र्स डिग्री कॉलेज में 31 जुलाई से आवेदन डेट को बढ़ाकर अब 7 अगस्त कर दिया गया है। शिया पीजी कॉलेज ने 15 अगस्त तक आवेदन डेट बढ़ा दी गई है। यूजी और पीजी स्तर पर आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। अवध गल्र्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य प्रो। बीना राय ने कहा कि 7 अगस्त तक आवेदन और दो दिन बाद मेरिट जारी की जाएगी। रक्षाबंधन के अगले दिन से प्रवेश लिए जाएंगे। शिया कॉलेज के प्रवक्ता डॉ। प्रदीप शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में अब 15 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे।

नेशनल कॉलेज में 9500 आवेदन आए

नेशनल पीजी कॉलेज में यूजी में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम डेट दो अगस्त है। कॉलेज में 1850 सीट हैं, जिन पर प्रवेश लेने के लिए पांच गुणा से अधिक आवेदन आ गए हैं। प्राचार्य प्रो। देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 1850 सीटों के लिए अभी तक 9500 आवेदन आ चुके हैं। प्रवेश परीक्षा छह, आठ और 10 अगस्त को प्रस्तावित है। प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल कॉलेज के साथ ही किसी एक अन्य डिग्री कॉलेज को भी केन्द्र बनाया जाएगा।

कालीचरण में 70 फीसदी वालों को पहली सूची में प्रवेश

कालीचरण डिग्री कॉलेज ने सत्र 2022-23 यूजी में प्रवेश के लिए प्रवेश अंक प्रतिशत जारी कर दिया है। डिग्री कॉलेज में 30 जुलाई आवेदन की अंतिम डेट है। प्राचार्य प्रो। चन्द्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि यूजी की पहली सूची में सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को 70 प्रतिशत या उससे अधिक वालों को पहली सूची में प्रवेश दिया जाएगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत पर प्रवेश मिलेगा। यूजी में अभी तक 2800 आवेदन आए हैं।

केकेसी में पांच अगस्त तक मौका

केकेसी डिग्री कॉलेज में अभी तक प्रवेश आवेदन की अंतिम डेट पांच अगस्त है, लेकिन कम से कम एक सप्ताह प्रवेश आवेदन की डेट को विस्तारित किया जाएगा। प्राचार्य मीता साह ने कहा कि 12वीं के परिणाम देर से जारी हुए हैं। छात्रों को मौका देने के लिए आवेदन डेट पांच अगस्त से बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

छह और सात को प्रवेश परीक्षा

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। प्राचार्य प्रो। अनुराधा तिवारी ने बताया कि 30 जुलाई तक अंतिम डेट है। बीएससी और बीकॉम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा छह जुलाई और बीए के लिए सात जुलाई को प्रवेश परीक्षा की तारीख निर्धारित की गई है। बीए में 600, बीएससी में 100 एवं बीकॉम में 120 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।

एलयू में आज आवेदन का मौका

लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी में प्रवेश के लिए अंतिम डेट 30 जुलाई है। 30 जुलाई को ही तय किया जाएगा कि प्रवेश आवेदन की डेट बढ़ायी जानी है या नहीं। इसके साथ ही, 12वीं के वे छात्र पूर्व में आवेदन कर चुके हैं लेकिन 12वीं के परिक्षा परिणाम जारी नहीं होने की वजह से अंक अपलोड नहीं कर पाए हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को भी 30 जुलाई तक अपनी लॉगिन आईडी से अंक अपलोड करना होगा।