लखनऊ (ब्यूरो)। रक्षाबंधन के बाद यात्रियों का ट्रेनों से लौटना आसान नहीं होगा। लखनऊ से दिल्ली, देहरादून, मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग के यात्रियों को कंफर्म सीट के लिए जूझना होगा। दिल्ली की ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग 325 पार हो गई। रक्षाबंधन के बाद रविवार से लोगों की वापसी शुरू हो जाएगी। पर ट्रेनों में सीटों के लिए मौजूदा स्थिति काफी खराब है। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में शनिवार छह, रविवार 25 और सोमवार को 53 वेटिंग है। शताब्दी चेयरकार में 110 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 28 वेटिंग पहुंच गई।

तत्काल में पांच हजार सीटें खाली

ट्रेन यात्रियों के पास तत्काल कोटे का ही सहारा है। शनिवार को तत्काल कोटे के लिए सुबह 10 बजे काउंटर खुलेगा। तत्काल में पांच हजार सीटें हैं। हालांकि, शुक्रवार को चंद यात्रियों को ही कंफर्म टिकट मिले।

बसें भी फुल, साधारण बनेगी सहारा

आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली जाने वाली एसी बसों में सीटें फुल हैं। ट्रेनें और एसी बसें फुल होने की स्थिति में यात्रियों के पास सिर्फ साधारण बसों से दिल्ली जाने का विकल्प बचा है।

हवाई जहाज का किराया आसमान पर

त्यौहार पर ट्रेनें फुल होने पर हवाई जहाज का किराया भी आसमान छू रहा है। लखनऊ से मुंबई की सीधी उड़ान का किराया शुक्रवार 10 हजार के करीब पहुंच गया। एयर इंडिया की उड़ान का किराया पौने आठ हजार रहा। लखनऊ से दिल्ली का किराया साढ़े तीन हजार रुपये रहा। अन्य एयरलाइंसों का किराया चार हजार के करीब रहा। लखनऊ से बंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता की फ्लाइटों का भी किराया ज्यादा रहा।

14, 15 और 16 अगस्त तक ट्रेनों में सीटों की स्थिति

- लखनऊ मेल के स्लीपर में 90, 105, 222 वेटिंग और थर्ड एसी में 26, 42, 85 वेटिंग

- एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 25, 55 वेटिंग सोमवार को वेटिंग मिलना बंद हो गया

- लखनऊ से मुंबई गोरखपुर एलटीटी 93, 65 व 18 वेटिंग व थर्ड एसी में 30, 22 व 17 है

- पुष्पक के स्लीपर में 325, 220 व 195, थर्ड एसी में 46, 36 व 34 वेटिंग चल रही है

- कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर में 115, 102 व 95 थर्ड एसी में 30, 25 व 23 वेटिंग