लखनऊ (ब्यूरो)। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान बीमार और बुजुर्ग जानवरों का घर बनता जा रहा है। लखनऊ जू से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, नर तेंदुआ अशोका की तबियत खराब है। जू के अधिकारियों का कहना है कि उम्र ज्यादा हो जाने के कारण अशोका के स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, अधिकारी अभी उसे आंशिक रूप से स्वस्थ बता रहे हैं। बीते साल भी जू में कई जानवरों को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ था, जिसमें से कई स्टार जानवरों की मौत हो गई थी। इनमें जुलाई में चिम्पैंजी जेसन, जिसकी उम्र 20 साल थी, की मौत हो गई थी। इसके अलावा नवंबर में बब्बर शेरनी पिंकी, दिसंबर में बाघ किशन और जनवरी में बाघिन कजरी की भी मौत हो गई।

बुढ़ापे से हो रही दिक्कतें

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के उप निदेशक डॉ। उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि जानवरों के बीमार होने और उनकी मृत्यु के पीछे बुढ़ापा ही एक वजह है। जितने भी जानवरों की मौत हुई है, उनमें से अधिकतर की उम्र हो चुकी थी। बाघिन कजरी की बात करें तो उसको रेस्क्यू करके लाया गया था। उसके दांत घिस चुके थे और उसको खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी। इसी तरह बाघ किशन भी कैंसर से पीडि़त था। ऐसे में हम लोग चिडिय़ाघर में नए जानवर लाने और ब्रीडिग़ कराने पर खास ध्यान दे रहे हैं। इसको लेकर कई प्रस्ताव भी बनाए जा रहे हंै, जल्द ही नए जानवर चिडिय़ाघर का हिस्सा बनेंगे।

इन जानवरों की हो चुकी है उम्र

यूपी के चिडिय़ाघरों की इकलौती जिराफ सुजाता 22 साल से ऊपर की हो चुकी है, जनवरी में सुजाता के स्वास्थ्य में भी गिरावट हुई थी। सुजाता को 2003 में लाया गया था। बीतड्ड आठ साल से वह अपने बाड़े में अकेली रह रही है। हिप्पो धीरज की उम्र 35 साल है। इससे पहले हिप्पो बादल और मुन्नी की मौत हो चुकी है।

इन स्टार जानवरों का हो गया बाड़ा खाली

चिडिय़ाघर में कई ऐसे स्टार जानवर हैं जो दर्शकों के चहेते थे, लेकिन उनकी मौत के बाद उनका बाड़ा खाली है। इनमें 35 साल के हुक्कू बंदर की अक्टूबर 2019 में मौत हो गई थी। फीमेल हुक्कू रानी की भी 2007 में मौत हो चुकी थी। 34 साल के गेंडा लोहित की साल 2018 में मौत हो चुकी है।

नए जानवरों की अठखेलियां भी दिखीं

जू प्रशासन की माने तो बीते दो साल में कई जानवर भी आए हैं। इनमें चार जेब्रा, दो कैरकल कैट, चार जंगल कैट, दो स्लो लोरिस मंकी, दो हिमालयन भालू, लेपर्ड कैट के अलावा एक जोड़ा एक्लेक्टस पैरट, 1 जोड़ा काला हंस, सफेद बाघिन को लाया गया है।

जू में मनाया गया विश्व वन्य जीव दिवस

विश्व वन्य जीव दिवस के मौके पर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में शुक्रवार को प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ। अरुण कुमार सक्सेना मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री केपी मलिक रहे। प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लुप्तप्राय वन्यजीव पर नाटक पेश किया। साथ ही जागरूकता गीत भी पेश किया। प्रतियोगिता में टीडी गल्र्स इंटर कॉलेज को पहला, एमिक्स अकेडमी को दूसरा और सेंट रोज पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला। कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, निदेशक वीके मिश्र और एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा मौजूद रहे। बता दें कि होली के मौके पर लखनऊ जू 7, 8 और 9 मार्च को बंद रहेगा। हालांकि, दर्शक सोमवार को पूरे दिन जानवरों के दीदार कर सकते हैं।