- रात 9:30 बजे से शुक्रवार शाम 6 बजे तक खरीदारी का है शुभ मुहूर्त

- बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स व ज्वैलर्स के शोरूम पर उमड़े खरीदार

- कारोबारियों के चेहरे खिल उठे

LUCKNOW : सुख समृद्धि के त्योहार धनतेरस का गुरुवार रात 9:30 बजे शुभ मुहूर्त शुरू होते ही खरीदारों की बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। अमीनाबाद, चौक, आलमबाग समेत शहर के प्रमुख बाजारों में देर रात तक ग्राहकों की भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स व ज्वैलर्स के शोरूम पर जमकर खरीदारी की, जिससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। ज्वेलरी शोरूम पर सोने चांदी की ज्वेलरी संग गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां, बर्तन व सिक्कों की खूब बिक्री हुई। वहीं धनतेरस का शुभ मुहूर्त शुक्रवार को शाम 6 बजे तक रहेगा। ऐसे में शुक्रवार सुबह से ही जमकर खरीदारी शुरू हो जाएगी।

इलेक्ट्रानिक्स सामान की रही धूम

धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की खूब बिक्री हुई। फ्रिज, एलईडी, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर, लैपटॉप के साथ मोबाइल के लिए खरीदार अधिक उमड़े। करीब 65 लाख रुपये के मोबाइल बिक गए। वहीं गुरुवार शाम को होम थियेटर और वॉशिंग मशीन की जमकर बिक्री हुई। अधिकतर कारोबारी का स्टॉक खत्म हो गया। करीब 380 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है।

बर्तन कारोबारी के दमके चेहरे

पीतल, तांबा एवं कांसा के बने बर्तनों की खूब खरीदारी हुई। यहियागंज, अमीनाबाद, चौक, निशातगंज, महानगर, विकासनगर, इंदिरानगर, चिनहट, गोमती नगर में देररात तक बर्तनों की बिक्री होती रही। वहीं ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए दुकानदारों ने सड़क किनारे भी बर्तन की दुकानें सजा रखी थी। इससे जाम की स्थिति बनी रही। यहियागंज के बर्तन कारोबारी हरिश्चंद्र अग्रवाल ने बताया कि लोगों ने तांबे की बर्तन, गिलास, लोटा खरीदा। इसके अलावा स्टील के चम्मच, गिलास, थाली भी खूब बिके।

चांदी के सिक्कों को रही डिमांड

ज्वेलर्स ने इस बार चांदी की नोट, डालर, फोटो फ्रेम, गणेश लक्ष्मी तथा अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों के अलावा पूजन अर्चना के दौरान उपयोग में होने वाले बर्तन, भगवान राम की चरण पादुका व भगवान शंकर के त्रिशुल को मांगा रखा था, जहां लोगों ने बढ़चढ़ कर खरीदारी की। वहीं कारोबारियों ने इस अवसर पर खासकर महिलाओं को आकर्षित करने के लिए बांबे की अंगूठी, कोलकाता की चूड़ी, कोयम्बटूर का झुमका, आगरा की पायल, राजकोट की बालियां मंगाई हैं। कारोबारियों के मुताबिक सोने, चांदी और हीरे के आभूषण खूब बिके।

देर रात तक पैक होते रहे ड्राईफ्रूट

दीपावली पर ऑटो मोबाइल, सोना चांदी, बर्तन के बाद सबसे ज्यादा बिक्री मिठाइयों और ड्राई फ्रूट की हुई। मिठाइयों की दुकानें देर रात तक पैक रही। मिठाई खाने से लेकर भेंट करने वालों की भीड़ उमड़ी। ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक में बादाम, पिस्ता, किशमिश, अंजीर, अखरोट शामिल हैं। इसके अलावा कॉम्बो पैक भी लोगों ने खूब खरीदा। कारोबारियों के मुताबिक दीपावली तक करीब 75 करोड़ रुपये की मिठाई और ड्राई फ्रूट की बिक्री होने का अनुमान है।

कपड़े और फुटवियर भी खूब बिके

बाजार में खरीदारी करने आये लोगों ने कपड़े और फुटवियर में भी खूब दिलचस्पी दिखाई। इनके शोरूम में भी ग्राहक जमकर सामान लेते नजर आए। यहीं नहीं सबसे अधिक खरीदार अमीनाबाद, चौक व भूतनाथ बाजार में दिखाई दिये, जहां पर इस कदर भीड़ थी कि पैर रखने तक की जगह लोगों को नहीं मिल रही थी।

एक नजर में कारोबार

बाजार बिक्री (करोड़) में

इलेक्ट्रॉनिक 380

रियल एस्टेट 770

ऑटो सेक्टर 785

ज्वेलरी 400

कपड़े 50

मिठाई, ड्राईफ्रूट 75

बर्तन 15

फर्नीचर 25

कुल कारोबार 2500 करोड़

(कारोबार के आंकड़ों का स्त्रोत ट्रेड कारोबारी)

कोरोना के बाद उम्मीद से ज्यादा वाहन रजिस्ट्रेशन

धनतेरस पर ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी बूम देखने को मिला। लखनवाइट्स ने गुरुवार शाम तक डेढ़ हजार से ज्यादा गाडि़यों का रजिस्ट्रेशन कराया। धनतेरस के मौके पर करीब 3200 दो पहिया और एक हजार के करीब चार पहिया वाहनों की बुकिंग हुई। इन वाहनों की डिलीवरी गुरुवार से शुरू हुई। आरटीओ (प्रशासन) रामफेर द्विवेदी के बताया कि कोरोना को देखते हुए दो और चार पहिया वाहनों की बुकिंग का कारोबार उम्मीद से बेहतर रहा। अभी तक वाहनों के रजिस्ट्रेशन की जो रफ्तार है उससे धनतेरस पर वाहनों की रिकार्ड बिक्री के साथ 600 करोड़ रुपये का पार कारोबार हो सकता है।

73 लाख की बिकी सबसे महंगी कार

आरटीओ कार्यालय में मर्सिडीज मॉडल की तीन कारें रजिस्टर्ड हुई। इनमें 73 लाख, 65 लाख व 58 लाख की कारें शामिल रहीं। इसके अलावा जगुआर की 71 लाख की कार व बीएमडब्लू की 61 लाख रुपये की कार का रजिस्ट्रेशन हुआ है।