लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती नगर विस्तार में रहने वाले लोगों को जाम की समस्या में बड़ी राहत मिलने जा रही है। दरअसल, एलडीए की ओर से एक एक्शन प्लान बनाया गया है, जिससे जाम की समस्या दूर होगी और लोगों का समय भी बर्बाद नहीं होगा। इस प्लान को इंप्लीमेंट करने के लिए एलडीए की ओर से तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैैं। एलडीए की ओर से जो प्लान बनाया गया है, उसमें मुख्य फोकस रोड चौड़ीकरण व अतिक्रमण पर किया गया है। हाल में ही एलडीए ने गोमती नगर विस्तार एरिया का सर्वे कराया था, जिसके बाद ही दोनों प्वाइंट सामने आए हैैं। दोनों समस्याओं को किस तरह से दूर किया जाएगा, उसको लेकर ही प्लान बनाया गया है।

इस तरह तैयार हुआ प्लान

1-ग्रीनवुड अपार्टमेंट तक रोड चौड़ीकरण

ग्वारी क्रॉसिंग से गोमती नगर विस्तार, सेक्टर-1 को जाने वाली रोड पर लगने वाली दुकानों को हटाया जाएगा। इसके साथ ही ग्वारी क्रॉसिंग से लेकर ग्रीनवुड अपार्टमेंट के ए, बी और के ब्लॉक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा।

ये होगा फायदा-ग्वारी क्रॉसिंग से ग्रीनवुड अपार्टमेंट तक लगने वाले जाम की समस्या से राहत।

2-अतिक्रमण हटाकर लेन खोली जाएगी

गोमती नगर विस्तार थाने से सेंट फ्रांसिस स्कूल को जाने वाली रोड पर काबिज अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। अतिक्रमण की वजह से इस रूट की एक लेन पूरी तरह से बंद है। अतिक्रमण हटने से ट्रैफिक की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

ये होगा फायदा-इस मार्ग के ओपन होने से शारदा अपार्टमेंट व सरस्वती अपार्टमेंट समेत सेक्टर-4 में रहने वाली बड़ी आबादी को राहत मिलेगी।

3-शहीद पथ के दोनों तरफ कैरिज-वे

गोमती नदी बंधे से लेकर विरामखंड रेलवे लाइन तक शहीद पथ के दोनों तरफ साढ़े दस मीटर चौड़ाई में कैरिज-वे बनाया जाएगा। अगर कहीं अतिक्रमण की समस्या है तो उसे हटाया जाएगा और रोड चौड़ी की जाएगी।

ये होगा फायदा- इस रूट पर कैरिज-वे बनने से गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1, 4, 5 और 6 में रहने वाली बड़ी आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

यह भी कवायद होगी

गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में शहीद पथ के निकट स्थित पार्क में अतिक्रमण की समस्या है। एलडीए अतिक्रमण हटाकर पार्क को विकसित कराया जाएगा, जिससे वहां रहने वाले लोग इस पार्क का लाभ ले सकेंगे।