लखनऊ (ब्यूरो)। भीषण गर्मी में रोडवेज बसों एवं बस अड्डों पर यात्री सुविधाओं की कमी देखने को मिल रही है। बस अड््डों पर कहीं पंखे नहीं चल रहे हैं तो एसी बसों में एसी को लेकर शिकायतें आ रही हैं। इन समस्याओं को देखते हुए एमडी परिवहन ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समस्याओं को तत्काल दूर करने के आदेश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर आ रही शिकायतें

सोशल मीडिया पर इस तरह की कई शिकायतें आ रही हैं, इसके बाद भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसे देखते हुए एमडी परिवहन मासूम अली सरवर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इसे बेहद शर्मनाक बताया कि निगम यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं ही नहीं दे पा रहा है। उन्होंने सर्विस मैनेजर लखनऊ को फटकारते हुए पूछा कि पंखे और एसी क्यों नहीं चल रहे हैं। तत्काल इसको दुरुस्त कराया जाये। वहीं, सर्विस मैनेजर झांसी को खराब सीटों के लिए लताड़ लगते हुए इसे शर्मनाक बताया और पूछा खराब सीटों के चलते कौन यात्री इनमें सफर करना चाहेगा।

व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

एमडी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी एसएम अपने यहां यात्री सुविधाओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर उसे दुरुस्त रखें। जिसके बाद मैं सभी के साथ एसी बेड़े की स्थिति की समीक्षा करूंगा। उन्होंने महाप्रबंधक, टी आरएन वर्मा तकनीकि को निर्देश देते हुए, स्पेयर थर्मल लोगों को बुलाकर उनके साथ मीटिंग करने को कहा।

करोड़ों के बजट का पता नहीं

परिहवन द्वारा बसों के रखरखाव और बस अड्डों पर यात्री सुविधा के लिए दो करोड़ का बजट दिया गया था। उस बजट का क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यात्री अव्यवस्थाओं के बीच सफर करने को मजबूर हैं।

कंडक्टर पर दर्ज हुआ मुकदमा

बीते दिनों बस में यात्रा कर रही महिला यात्री से बदसलूकी और पिटाई करने के मामले में कंडक्टर के खिलाफ प्रतापगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एमडी परिवहन निगम द्वारा जांच के आदेश दिए गये हैं। इससे पहले शनिवार को दोषी परिचालक अजीत सिंह को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है।