लखनऊ (ब्यूरो)। कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय के निर्देश पर बनाई गईं सभी 16 कमेटियों ने भी अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इस बार सभी मेधावियों के लिए दीक्षा समारोह खास होगा क्योंकि उन सभी को मेडल मंच से मुख्य अतिथि के हाथों अवसर देने की तैयारी है। दीक्षा समारोह द्वितीय परिसर के मैदान में होगा। इसके लिए पंडाल लगाने का काम शुरू हो गया है। मैदान में भव्य पंडाल बनाया जाएगा।

मेडल देने में बीत जाते थे कई माह
कोविड की वजह से पिछले दो दीक्षा समारोह मालवीय सभागार में आयोजित हो रहे थे। वहां सिर्फ 15-16 मेधावियों को ही मंच से पदक दिए गए थे। बाकी मेडल देने की जिम्मेदारी विभागों को सौंप दी गई थी। बहुत से ऐसे विभाग भी रहे, जिन्होंने समारोह के कई महीनों बाद मेडल वितरित किए थे। इसलिए तैयारी है कि सभी मेधावियों को मंच से ही मेडल दे दिए जाएं ताकि उनका भी उत्साहवर्धन हो। कुलसचिव संजय मेधावी ने बताया कि सभी को मंच से मेडल देने की तैयारी की जा रही है, जिन्हें कई मेडल मिलने हैं, उन्हें भी मंच पर एक ही बार बुलाकर सभी मेडल दिए जाएंगे।

अंश बने मिस्टर फ्रेशर, कनिष्का मिस प्रेशर
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट््यूट आफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस) में बुधवार को वर्ष 2022-23 के स्नातक बैच के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें नृत्य, संगीत और कविता सहित कई कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने धूम मचाई। इस अवसर पर बीबीए (आईबी) के छात्र अंश शर्मा ने मिस्टर फ्रेशर और बीबीए (आईबी) की छात्रा कनिष्का मिश्रा ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। बीबीए (कोर) के छात्र हर्षित पांडेय मिस्टर चार्मिंग और बीबीए (एमएस) की छात्रा अनुप्रिया यादव को मिस चार्मिंग चुना गया। आईएमएस की ओएसडी प्रो। विनीता काचर अतिथि रहीं।

केकेसी : नए मेडल के लिए 17 तक मौका
श्री जय नारायण मिश्र पीजी कालेज (केकेसी) में होने वाले संस्थापक दिवस पर मेधावियों को मेडल दिए जाएंगे। कालेज ने नए मेडल शुरू कराने के लिए सात जनवरी तक अंतिम तिथि रखी थी। अब इसे बढ़कर 16 जनवरी तक दिया गया है। प्राचार्या प्रो। मीता साह ने बताया कि कई शिक्षकों ने अपने प्रियजनों की स्मृति में पदक शुरू कराए हैं। यदि अभी कोई भी मेडल शुरू कराना चाहता है वह 16 जनवरी तक संपर्क कर सकता है। इसके बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी। अभी तक कुल 58 पदक तय किए गए हैं। इनमें चार नए मेडल शामिल हैं।