16 मेट्रो का होगा संचालन

5:00 मिनट के अंतराल में मिलेगी मेट्रो

4 डिब्बों के साथ चलेगी मेट्रो

400 यात्रियों को एक मेट्रो में सफर की सुविधा

2 घंटे के अंतराल पर सेनेटाइज होगी मेट्रो

21 स्टेशनों पर मिलेगी सफर की सुविधा बॉक्स

20 हजार से अधिक पैसेंजर्स पहले दिन कर सकेंगे सफर

- अंडरग्राउंड स्टेशंस पर दो गेट से ही पैसेंजर्स को एंट्री

- पहले चरण में 20 में से 16 मेट्रो चलाई जाएंगी

LUCKNOW: आखिरकार 169 दिन का लंबा इंतजार समाप्त हुआ। सोमवार सुबह 6:30 बजे से एक बार फिर मेट्रो स्टेशन गुलजार होंगे और मेट्रो ट्रैक पर रफ्तार भरती नजर आएगी। कोविड काल में सभी पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सफर के दौरान मेट्रो के अंदर भी हर पैसेंजर पर नजर रखी जाएगी। कोविड गाइडलाइन तोड़ने वाले पैसेंजर के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा। संडे को मेट्रो एमडी कुमार केशव ने फिर मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

दो गेट ही एंट्री के लिए

मेट्रो प्रबंधन की ओर से स्पष्ट निर्णय लिया गया है कि सभी स्टेशनों पर दो गेट ही पैसेंजर्स को एंट्री दी जाएगी। वैसे तो ज्यादातर मेट्रो स्टेशनों में दो ही गेट एंट्री के लिए हैं लेकिन अंडरग्राउंड स्टेशनों में चार से पांच एंट्री गेट हैं।

बाक्स

इस प्रकार होगी एंट्री

स्टेशन एंट्री गेट नंबर

मुंशी पुलिया 1 व 2

इंदिरानगर 1 व 2

भूतनाथ 1 व 2

लेखराज 1 व 3

बादशाह नगर 1 व 4

आईटी 1 व 2

विश्वविद्यालय 1 व 2

केडी सिंह 1 व 2

हजरतगंज 1 व 3

सचिवालय 2 व 4

हुसैनगंज 1 व 2

चारबाग 2 व 4

दुर्गापुरी 1 व 2

मवैया 1 व 2

आलमबाग बस स्टैंड 1 व 2

आलमबाग 1 व 2

सिंगार नगर 1

कृष्णा नगर 1 व 2

टीपी नगर 1 व 2

अमौसी 1 व 2

एयरपोर्ट 2

बाक्स

हर कदम पर सुरक्षा

1. सभी स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

2. ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई से लेकर मेट्रो परिसर में यात्रियों के लिए सेनेटाइजर तक सारी व्यवस्थाएं हैं।

3. पोस्टर एवं वीडियो संदेश द्वारा कोरोना से बचाव के लिए ध्यान रखने योग्य बातों के संबंध में जागरूकता का प्रसार भी किया जा रहा है।

4. टिकट काउंटर, एएफसी गेट, टीवीएम मशीनों, प्रवेश-निकास द्वारों की सफाई नियमित अंतराल पर हो रही है।

5. मेट्रो टोकन को यूवी रेज की मदद से हर इस्तेमाल के बाद सेनेटाइज किया जाएगा।

6. मेट्रो ट्रेन के अंदर सीटों और हैंडरेल को भी लगातार सेनेटाइज किया जाएगा।

7. स्टेशन कंट्रोलर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट सीआर एवं सुरक्षा कर्मचारी मास्क एवं दस्ताने पहने रहेंगे।

8. मेट्रो के सभी स्टेशनों पर टिश्यू पेपर एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था है।

9. स्टेशन पर टायलेट्स की सफाई पर भी विशेष फोकस।

बाक्स

उतारा मास्क, तो अगले स्टेशन पर उतरना होगा

मेट्रो में सफर के दौरान अगर किसी पैसेंजर ने मास्क उतारा तो उसे अगले स्टेशन पर उतरना होगा। कोविड के प्रकोप को देखते हुए मेट्रो प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। मेट्रो का संचालन पहले की तरह ही सामान्य तरह से होगा। मेट्रो और स्टेशन पर यात्रियों की लापरवाही पर नजर रखने के लिए स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। मेट्रो में मौजूद कोई यात्री मास्क पहनने में लापरवाही करता है तो अन्य यात्री तुरंत इसकी जानकारी इमरजेंसी टॉक बैक बटन से मेट्रो पायलट को दे सकेंगे। इसके बाद तुरंत ही संबंधित यात्री से बात की जाएगी। मास्क ना पहनने पर उस यात्री को अगले स्टेशन पर उतार दिया जाएगा। इसी तरह से मेट्रो स्टेशन पर मास्क ना पहनने वालों को भी बाहर किया जाएगा।

बाक्स

स्टेशन होगा बंद

मेट्रो प्रबंधन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी मेट्रो स्टेशन के बेहद नजदीक कोई कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है तो संबंधित स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा। कंटेनमेंट जोन समाप्त होने के बाद स्टेशन को फिर से खोल दिया जाएगा।

बाक्स

हर दो घंटे में सेनेटाइज होगी मेट्रो

मेट्रो परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म में फिजिकल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए पीली लाइन खींच दी गई है। यही कदम मेट्रो स्टेशन में लगे एस्क्लेटर में भी उठाया गया है। हर एक पैसेंजर को पीली लाइन के पीछे खड़ा रहना होगा। सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलेगी मेट्रो।