लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां सभी मेट्रो ट्रेन को यूवी किरणों से सेनेटाइज किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ ट्रैवलिंग टोकन को भी उक्त किरणों सेेनेटाइज करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जिससे मेट्रो में सफर करने वाले पैसेंजर्स सेफ रहें। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशंस और मेट्रो ट्रेन के अंदर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। कंट्रोल रूम से सभी पैसेंजर्स को कोविड गाइडलाइंस की जानकारी दी जा रही है। अगर कोई पैसेंजर मास्क कैरी नहीं कर रहा है तो उसे भी सचेत किया जा रहा है।

इन स्टेशंस पर विशेष फोकस
1-कृष्णानगर
2-चारबाग
3-हजरतगंज
4-इंदिरानगर
5-मुंशीपुलिया

निगम कार्यालयों में बिना मास्क एंट्री नहीं
मेयर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त को नगर निगम के सभी कार्यालयों में बिना मास्क पहने हुए लोगों की एंट्री बंद करने के निर्देश दिए हैं। अब नगर निगम कार्यालयों में यदि बिना मास्क पहने घुसे तो दरवाजे से ही रोक दिया जाएगा।