लखनऊ (ब्यूरो)। मॉनसून इस साल लखनऊवासियों पर मेहरबान है। 1 जुलाई से सोमवार तक लखनऊ में रेकॉर्ड बारिश हुई है। आईएमडी के रेनफॉल आंकड़े की बात करें तो बीते 10 दिनों में लखनऊ जिले में औसत सामान्य बारिश 168 फीसदी अधिक दर्ज हुई है। सामान्य 59.7 मिमी के मुकाबले अब तक लखनऊ जिले में 160.3 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। बीते साल जुलाई का महीना सूखे सा गुजरा था। साल 2022 में एक से 10 जुलाई के बीच 97 फीसदी कम बारिश हुई थी। सितंबर में हुई अच्छी बारिश से मॉनसून का कोटा पूरा हुआ था। बीते साल 10 दिनों में महज 2.5 औसत सामान्य बारिश से ही लोगों को संतोष करना पड़ा था।

मॉनसूनल ट्रफ है एक्टिव

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश ने बताया कि इस साल मॉनसून काफी सक्रिय है। मॉनसूनल ट्रफ यूपी के पास से होकर गुजर रही है। इसके अलावा यह काफी स्ट्रॉन्ग भी है, जिसके कारण यूपी समेत पूरे नॉर्थ इंडिया में अच्छी बारिश हो रही है। जबकि बीते साल जून और जुलाई में मॉनसून की सक्रियता भी कम थी, जिससे कारण बारिश नहीं हुई थी। बीते साल मॉनसूनल ट्रफ लगातार अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ रही। इसके इस स्थिति में होने से देश के दक्षिणी हिस्सों में अधिक बारिश हुई और यूपी बिहार के जिलों में 20 से 59 फीसदी की गिरावट बरकरार रही।

जून से जुलाई तक यूपी में भी 12 फीसदी की बढ़त

लखनऊ के अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में इस सीजन अच्छी बारिश रेकॉर्ड हुई है। 1 जून से लगाकर 10 जुलाई के बीच प्रदेश में 12 फीसदी की बढ़त हुई है। औसत सामान्य बारिश 110.5 मिमी के मुकाबले इस साल 143.1 मिमी रेकॉर्ड की गई है। बीते साल जून में प्रदेश में 29 फीसदी बारिश अधिक हुई थी, लेकिन जुलाई के शुरुआती 10 दिनों में यह स्थिति 79 फीसदी से कम थी।

अभी तीन दिन खूब भिगोएंगे मेघ

वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश ने बताया कि लखनऊ में मंगलवार से शहर और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होगी। सोमवार को बादलों की आवाजाही के बीच एक दो स्थानों पर छिटपुट बारिश जरूर हुई, लेकिन धूप निकलने के बाद उमस से लोग परेशान हुए। उन्होंने बताया कि 11 से 13 जुलाई के बीच लखनऊ में अच्छी बारिश होगी। मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए कई जिलों जैसे महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत समेत आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बुधवार को हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, एटा व आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

1 से 10 जुलाई

औसत सामान्य: 59.7 मिमी

हुई: 160.3 मिमी

प्रतिशत: 168 फीसदी

एक जून से 10 जुलाई तक

औसत सामान्य: 110.5 फीसदी

हुई: 143.1 फीसदी

30 फीसदी अधिक

यूपी का डेटा

1 जून से 10 जुलाई

औसत सामान्य: 169.4 मिमी

हुई: 189.9 मिमी