- बीते पांच दिनों में एक लाख से अधिक ने लगवाई वैक्सीन

LUCKNOW:

राजधानी में मेगा वैक्सीनेशन कैंप के प्रति लोगों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। शनिवार को रिकार्ड 22, 969 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई है। इसमें 150 गवर्नमेंट साइट पर 21,502 और 8 निजी सेंटर पर 1,467 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई है। बीते पांच दिनों में ही राजधानी में एक लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

मेगा कैंप में उमड़ी भीड़

इम्युनाईजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह के मुताबिक शनिवार को इकाना स्टेडियम में 2,584, छोटा इमामबाड़ा में 1,181 और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 1,264 यानि कुल 8,838 लाभार्थियों ने पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। 18 वर्ष के 14,746 ने पहली और 2,945 ने दूसरी, 89 हेल्थ केयर वर्कर्स ने पहली और 17 ने दूसरी डोज, 45 वर्ष के ऊपर 3,453 ने पहली और 550 ने दूसरी, 60 वर्ष से ऊपर 780 ने पहली और 280 ने दूसरी, 99 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली और 10 ने दूसरी डोज लगवाई।

लगेंगी दोनों वैक्सीन

डॉ। एमके सिंह ने बताया कि अगले हफ्ते के वैक्सीनेशन के लिए रविवार को स्लॉट खुलेंगे। इसबार कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन लगाई जाएगी।

चार-चार बूथ रहेंगे

सीएमओ डॉ। संजय भटनागर के मुताबिक इकाना स्टेडियम, छोटा इमामबाड़ा व केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मेगा कैंप पहले की ही तरह जारी रहेगा। अब यहां पर चार-चार बूथों पर ही वैक्सीन लगाई जायेगी। इसके अलावा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए गवर्नमेंट व प्राइवेट वर्कप्लेस पर भी वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।

किस दिन कितनों को लगी वैक्सीन

डेट लाभार्थी

1 जून 19,542

2 जून 20,409

3 जून 20,499

4 जून 23,388

5 जून 22,969