लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में बुक लवर्स के लिए गोमती रिवरफ्रंट में 75वें अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ मंडलायुक्त डॉ। रौशन जैकब ने किया। इसमें 100 से अधिक बुक स्टॉल समेत 10 बुक स्ट्रीट भी तैयार किए गए गये हैं। यह युवाओं को किताबों से जोडऩे का एक अनूठा प्रयास है। यह आयोजन एलडीए और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है।

विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

उद्घाटन समारोह में मंडलायुक्त ने कहा कि पुस्तक महोत्सव में 6 दिन तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बच्चों, लेखकों आदि द्वारा हस्ताक्षर अभियान का भी कार्यक्रम रखा जायेगा, जो लखनऊ की संस्कृति की एक लंबी परंपरा में गिना जायेगा। इस पुस्तक महोत्सव में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी तथा अन्य भाषाओं की पुस्तकें उपलब्ध हैं।

बुक स्ट्रीट का उठाइये आनंद

बुक फेयर में बुक लवर्स के लिए स्पेशल बुक स्ट्रीट बनाई गई हैं, जिसके विभिन्न प्रकार की किताबों का सेक्शन बनाया गया है। यहां जाकर कोई भी आराम से बैठकर अपनी पसंद की किताब का चयन कर पढ़ सकता है। पढऩे के बाद बुक को वापस रखना होगा। इसके अलावा युवा कार्नर, चिल्ड्रंस एम्फीथिएटर, ओपन माइक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बुक डिस्कशन आदि भी होगा। वहीं, प्रख्यात लेखकों से मिलने का भी मौका मिलेगा। साथ में नुक्कड़ नाटक, चटोरी गली और क्राफ्ट बाजार की भी व्यवस्था है।

बुक लवर्स के लिए खास

गोमती रिवरफ्रंट में पहली बार बुक फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहेगा। इसमें विभिन्न प्रकाशकों के स्टॉल लगे हुए हैं। इसमें हिंदी साहित्य समेत उर्दू, अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं का साहित्य मौजूद है। इसके अलावा बच्चों के लिए स्पेशल बुक्स, युवाओं के लिए प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए स्पेशल बुक्स आदि का विशाल भंडार है। ऐसे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए ये किताबें मौजूद हैं। इससे युवाओं को खासतौर पर किताबों से जुडऩे का मौका मिलेगा।

यह भी रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ। गोविंद प्रसाद शर्मा अध्यक्ष न्यास, चंद्र प्रकाश सदस्य न्यास, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, लेखक यतेंद्र मिश्रा, एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।