लखनऊ (ब्यूरो)। नेशनल पीजी कालेज की ओर से यूजी कोर्सेज में सेशन 2022-23 के लिए प्रवेश परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22, 23 और 25 अगस्त को होंगी। आनलाइन आवेदन के लिए अभी 16 अगस्त तक मौका है। उसी दिन से प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, जिन्होंने अपने आवेदन फार्म में 12वीं के अंक अपलोड नहीं किए हैं, उन्हें 20 अगस्त तक मौका दिया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में लिया गया। कालेज के प्राचार्य प्रो। देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 22 अगस्त को प्रोफेशनल कोर्स (बीसीए, बीवाक, बीकाम आनर्स, बीबीए-एमएस, बीएजेएमसी, बीबीए पर्यटन) के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कालेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) का आयोजन किया जाएगा। 23 अगस्त को बीकाम, बीएससी बायो ग्रुप और 25 अगस्त को बीए एवं बीएससी मैथ की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। स्नातक कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा के परिणाम 26, 27 व 29 अगस्त तक महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को एसएमएस के माध्यम से उनका परीक्षा परिणाम मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

महाराजा बिजली पासी कालेज की दूसरी मेरिट जारी
महाराजा बिजली पासी राजकीय पीजी कालेज में बुधवार को बीए की दूसरी कट आफ सूची जारी कर दी गई। अनारक्षित दूसरी सूची में 55.20 फीसद तक के स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग 11 अगस्त को होगी। वहीं, ओबीसी की पहली सूची में 40.60 फीसद कट आफ के अनुसार 13 और 16 अगस्त स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग होगी। प्राचार्या प्रो। सुमन गुप्ता ने बताया कि बीए में एससी कैटेगरी में पहली सूची की कट आफ 42.80 फीसद तक तय की गई है। इनमें चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 13 और 16 अगस्त को होगी। एसटी वर्ग की पहली सूची में 44 फीसद तक के स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग के लिए 13 और 16 अगस्त को बुलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ, पं। दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय संस्थान में पहली मेरिट सूची के अनुसार बुधवार से काउंसिलिंग शुरू हो गई। कालेज की प्राचार्या डॉ। अर्चना राजन ने बताया कि बीए में 430, बीएससी 80 और बीकाम की 100 सीटों के सापेक्ष कुल 39 प्रवेश हुए। इनमें बीए में 30, बीकाम पांच, बीएससी जेडबीसी दो और बीएससी पीसीएम में दो प्रवेश हुए हैं।