लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरा नगर पुलिस ने गोमतीनगर विस्तार के शिप्रा अपार्टमेंट निवासी प्रशांत विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रहे प्रशांत विजय पर मानस एंक्लेव में रहने वाली महिला ने रेप संग गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी को हनुमान सेतु के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

जिम में हुई थी मुलाकात

1 मई को सरकारी विभाग में अधिकारी के रूप में तैनात महिला ने इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि 5 साल पहले उसकी मुलाकात प्रशांत विजय से एसआरएस माल के पास बने गोल्ड जिम में हुई थी। इसके बाद उसका घर और ऑफिस आना-जाना शुरू हो गया। प्रशांत विजय ने खुद को अविवाहित बताते हुए उससे संबंध बनाना शुरू कर दिया और वे लिव इन में रहने लगे। 6 माह पहले उसे पता चला कि प्रशांत की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं। जब इस बारे में प्रशांत से पूछा तो उसने मारपीट शुरू कर दी।

मांगे 10 लाख रुपए

महिला का आरोप है कि उसने प्रशांत से दूरी बना ली तो एक दिन उसने फोन कर बताया कि उसके पास उसके निजी फोटो और वीडियो हैं। उसने इन्हें डिलीट करने के नाम पर 10 लाख रुपए की डिमांड की और ब्लैकमेल कर उससे शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही अप्राकृतिक संबंध भी बनाए।

सीसीटीवी में कैद हुई हरकत

पीडि़त के अनुसार 28 अप्रैल की रात प्रशांत विजय उसके घर असलहा लेकर आया और भाई और बहन को धमकी देने लगा, उसकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद उसके खिलाफ उन्होंने केस दर्ज कराया।

शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट

प्रशांत विजय शूटिंग का जाना माना खिलाड़ी है और उसे कई प्रतिस्पर्धाओं में गोल्ड मेडल भी मिला है। उसकी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें फिल्मी सितारों के साथ हैं। जिसमें वह खुद को लाइन प्रोड्यूसर बता रहा है। उसकी फैन फालोविंग भी काफी है। सूत्रों के अनुसार प्रशांत विजय महिला अधिकारी से कई काम कमीशन पर करवाता था। जिसका काफी पैसा उसे महिला अधिकारी से लेना था। जिसे लेकर आधिकारिक रूप से महिला अधिकारी की शिकायत भी विभाग स्तर पर की गई है। मामले की जांच का आश्वासन भी दिया गया था।