लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरानगर में पिकनिक स्पाट रोड पर सोमवार देर रात फर्नीचर व्यवसायी शाहिद को गोली मारने के मामले में पुलिस ने उसके पड़ोसी अंकुर गौतम और राज को पकड़ लिया। मकान निर्माण को लेकर अंकुर का जुगौली के रहने वाले शाहिद से विवाद हुआ था। पुलिस का दावा है कि उसी रंजिश के चलते अंकुर ने अपने साथी राज के साथ वारदात को अंजाम दिया।

रिवाल्वर से चलाई थीं चार गोलियां

डीसीपी उत्तरी सैयद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अंकुर गौतम के पास से एक रिवाल्वर बरामद की गई है। रिवाल्वर से उसने शाहिद को चार गोलियां मारी थीं। रिवाल्वर अंकुर के नाम से नहीं है। वह उससे संबंधित दस्तावेज भी नहीं दे सका है। इसकी जांच की जा रही है कि अंकुर के पास रिवाल्वर कैसे आई। वह किसके नाम से है। अंकुर की है अथवा किसी और की या फिर चोरी की। इस मामले में भी अंकुर पर कार्रवाई की जाएगी।

स्कूटी से लौटते समय हुआ हमला

अंकुर ने पूछताछ में बताया कि वह अपने मकान का निर्माण करा रहा था। शाहिद उस पर आपत्ति जताते थे। इस कारण दोनों में विवाद हुआ था। शाहिद का घर पर ही फर्नीचर का काम है। इसके अलावा वह एक यूट्यूब चैनल में भी काम करता है। इंस्पेक्टर इंदिरानगर छत्रपाल सिंह ने बताया कि सोमवार रात शाहिद अपने चांदन गांव में रहने वाले मित्र से मिलकर स्कूटी से लौट रहा था। इस बीच अंकुर और राज ने शाहिद ओवरटेक कर उसे रोका और फायरिंग शुरू कर दी। गर्दन, सिर और सीने में गोली लगने से शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया था। उधर, ट्रामा सेंटर में भर्ती शाहिद की हालत गंभीर बनी हुई है।