लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, लखनऊ का वोटिंग प्रतिशत 70 प्रतिशत तक नहीं पहुंचा है। जिसकी वजह से जिला निर्वाचन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैैं कि इस बार राजधानी का वोटिंग प्रतिशत 70 का आंकड़ा पार कर जाए। इसके लिए पिछले एक महीने से लगातार जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैैं साथ ही घर-घर जाकर भी लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू
सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। मंगलवार को पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो गई हैैं साथ ही सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। निगम प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों में साफ सफाई, पेयजल के इंतजाम कराए जाने के साथ ही सेनेटाइजेशन भी कराया जा रहा है।
38 लाख मतदाता डालेंगे वोट
लखनऊ की नौ सीटों के लिए 38 लाख से अधिक मतदाता बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लखनऊ में चौथे चरण के अंतर्गत चुनाव हो रहा है। जिसमें पहली बार वोटिंग करने वाले युवाओं की संख्या भी अच्छी खासी है। करीब 35 हजार युवा वोट डालेंगे।
ये वोटर भी दिखाएंगे असर
अब अगर 20 से 29 एज गु्रप के वोटर्स की बात की जाए तो इनका आंकड़ा भी सात लाख के आसपास है। जिससे साफ है कि इनका वोटिंग प्रतिशत खासा असर दिखा सकता है।

स्पेशल बूथ
मॉडल बूथ- 132
पिंक बूथ- 37
दिव्यांग बूथ- 7
ग्रीन बूथ- 1
पर्दानशी बूथ- 42

मेरी सबसे यही अपील है कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। पहले वोट डालें, फिर अन्य कोई काम करें। हम सबका यही प्रयास है कि इस बार लखनऊ जिले में रिकॉर्ड मतदान हो।
अभिषेक प्रकाश, डीएम